Singrauli Crime News सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के नौगई में साप्ताहिक बाजार से वापस घर लौटते समय सीधी के व्यापारी का रास्ता रोककर नकाबपोश बदमाशों ने उसके पेट पर गोली चला दी। व्यापारी के पेट में गोली आर-पार हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। उधर घायल अवस्था में व्यापारी खुद वाहन चलाकर सीधी पहुंचा। इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं थी। 10 घंटे बाद जब पुलिस को गोली कांड की घटना की जानकारी लगी तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। गोली कांड की इस घटना के बाद पुलिस की ग्रस्त और पुलिसिंग पर सवाल खड़े होने लगे। घटना के 21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसे में अब आम लोगों का पुलिस पर भरोसा उठने लगा है।
गौरतलब हैं कि आचार संहिता लगने के बाद चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल भले ही कुछ अवैध छुटभैया कारोबारियों पर शिकंजा कसा हो लेकिन बड़े अवैध कारोबारियों के गिरेबान तक उनके हाथ नहीं पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी को 21 दिन पहले हुए गोलीकांड के आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। और ना ही वह वारदात की वजह को पता कर पाएं हैं। हालांकि पुलिस गोली कांड के घायल व्यापारी की सीडीआर सहित अन्य पहलुओं पर जांच करने में जुटी है। लेकिन अभी भी पुलिस गोलीकांड के नकाबपोश आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस सूत्रों की माने तो व्यापारी पर गोली चलाने का मामला पुरानी रंजिश होना बताया जा रही है। यदि लूट का मामला होता तो गोली चलाने के बाद नकाबपोश व्यापारी के पास मौजूद सोने चांदी के जवाहरात लूट कर ले जाते लेकिन गोली कांड के आरोपी व्यापारी को गोली मारकर वहां से फरार हो गए। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो वह पूर्व की तरह इस बार भी फोन नहीं उठाया। चर्चा है कि थाना प्रभारी सिर्फ उन्हीं लोगों से टेलिफोनिक बात करते हैं जो उनसे जुड़े हुए हैं और जिनसे उनका स्वयं का लाभ है। कहा यह भी जा रहा है कि जो नंबर सेव है उन्हीं नंबरों को वह रिसीव करते हैं। Singrauli Crime News
गोलीकांड की घटना से थाना प्रभारी बेखबर
चितरंगी में व्यापारी पर गोली चलाने की घटना से थाना प्रभारी बेखबर रहे। इस बात से साबित होता है कि थाना प्रभारी का मुखबिर तंत्र बेहद कमजोर और लचर है। थाना प्रभारी की ढुलमुल कार्यप्रणाली का नतीजा है कि थाना क्षेत्र में बदमाश बेखौफ गोलीकांड जैसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा। एक ओर चुनाव के मद्देनजर पुलिस को चौकन्ना रहने का निर्देश अधिकारी दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गोली चलाने की घटना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। Singrauli Crime News
थाना प्रभारी नहीं उठाते किसी का फोन
आचार संहिता लगने के बाद एसपी लगातार पुलिस को चौकन्ना रहने की निर्देश दिए हैं। ताकि हर हाल में अप्राकृतिक घटनाओं और अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। बावजूद इसके चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल अपनी हनक दिखाने और लचर व्यवस्था से बाज नहीं आ रहे। वह कभी किसी का फोन नहीं रिसीव करते ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली लचर होगी तो उनके मातहत कर्मचारी अपने काम को लेकर कितना संजीदा होंगे। पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों का भरोसा उठने लगा है उन्हें पता है कि जब जरूरत पड़ेगी तो थाना प्रभारी और उनकी पुलिस फोन नहीं उठाएगी। Singrauli Crime News
इनका कहना है
घटना के संबंध में जांच चल रही है, दो लोगों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द गिरफ्तारी होगी। थाना प्रभारी फोन नहीं उठाते इसकी शिकायत मुझे और कई लोगों ने भी की है, मैं उनसे बात करूंगा।
आशीष जैन, एसडीओपी चितरंगी