Singrauli News : सिंगरौली। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की दुर्घटना के मध्य नजर सिंगरौली में भी कार्रवाई जारी है. कलेक्टर अरुण कुमार परमार और एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जिले की बारूद फैक्ट्रीयों और गोदाम की जांच की। जांच के दौरान डालने लाइसेंस की वैधता सुरक्षा के मापदंडों को जांचा. वही छापा मार कार्यवाही में अनियमित पाए जाने पर छह बारूद फैक्ट्री सहित गोदामों को सील कर दिया गया है। प्रशासन अब इन संस्थाओं की सचान संचालकों के खिलाफ भी प्रशासनिक कार्यवाही की तैयारी में है।
बता दें की हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आगजनी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र.शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिलों में संचालित विस्फोटक सामग्री का भण्डारण, परिवहन एवं लायसेंस रिनूवल आदि कि चेकिंग व भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जारी किये गये। जहां 7 और 8 फरवरी को कलेक्टर अरुण कुमार परमार और पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में जिले में स्थित विस्फोटक से संबंधित औद्योगिक इकाईयो का उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) का दल गठित कर संयुक्त निरीक्षण एवं वैधानिक कार्यवाही कराया गया। उपखंड मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारियों की छापामार कार्रवाई के दौरान 6 विस्फोटक कंपनियों एवं पटाखो की दुकानों पर अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से अनापत्ति प्रमाण पत्र निलंबित कर शील किया गया है। Singrauli News
इन कंपनियों को किया गया सील
निरीक्षण के दौरान आईडीएल डीजल पम्प जयंत के इनलेट,नवभारत फ्यूज कंपनी बलियरी को सील किया गया,स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी बलियरी, जयश्री महाकाल एक्सप्लोसिव कंपनी मोरवा को सील किया गया वहीं इसकी तीन मैगजीन को भी सील किया गया है जबकि अब्दूल जब्बार गनियारी,अब्दूल हकीम गनियारी की पटाखे की दुकान को सील किया गया। वहीं जिले में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा विस्फोटक सामग्रियों के भण्डारण के स्थानों, दुकानों सहित पटाखा गोडाउन चेक किए जा रहे है। वहीं सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा पटाखा दुकानों की चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। Singrauli News