Singrauli news सिंगरौली। जिले के ट्राइबल ब्लॉक चितरंगी के पोड़ी प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई के संकुल प्राचार्य और प्राचार्य मनमानी कर अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर रहे हैं। अतिथि शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पूर्व में कार्यरत शिक्षिका प्रिया सिंह ने कलेक्टर से की है। कलेक्टर के नाम दिए हुए शिकायती पत्र में शिक्षिका ने प्राचार्य पर भर्ती के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। वही शिक्षक भर्ती की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
बता दे की शिकायतकर्ता प्रिया सिंह ने कलेक्टर से शिकायत की है कि उन्होंने 2018-19 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसराई में, 2019-20 21-22 मैं प्राथमिक पाठशाला रतन पूर्वा में, 2022-23 में वर्ग 2 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई में बतौर अतिथि शिक्षक काम किया था। लेकिन इस साल शासकीय शिक्षकों की भर्ती के बाद अतीत शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में पदस्थापना दिया गया लेकिन प्रिया सिंह को किसी दूसरे स्कूल में पदस्थापना नियुक्ति नहीं की गई। जबकि शिकायतकर्ता प्रिया सिंह बीएड तथा डीएड की डिग्री के साथ-साथ उनके स्कोर कार्ड में 209 अंक मिले हैं. वही मेरिट में संकुल में वर्ग 3 में पहला स्थान होने के बाद भी अतिथि शिक्षक में नियुक्ति नहीं मिलना संकुल प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग में घोटाले की बू आने लगी है। Singrauli news
अतिथि शिक्षक प्रिया सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
अतिथि शिक्षक प्रिया सिंह ने कलेक्टर को दिए हुए शिकायती पत्र में लिखा है कि संकुल प्राचार्य ने बिना विज्ञापन बिना सूचना निकले ही निर्मला सिंह और धर्मेंद्र कुमार पाठक को बतौर अतिथि शिक्षक नियुक्ति दे दिया है इन दोनों अतिथि शिक्षकों का पोर्टल पर नाम दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संकुल प्राचार्य रामनरेश पाठक पर नियुक्ति के संबंध पर जब शिकायत की तो उन्होंने कहा कि तुम परेशान ना हो तुम्हारा नाम झगरहा संकुल में कर देंगे लेकिन वहां भी बिना विज्ञापन निकाले अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। शिकायती पत्र में प्रिया सिंह ने कहा कि विद्यालय पीएस बंजारी मैं अतिथि शिक्षक के लिए फॉर्म डाली थी जिसमें पहला स्थान था लेकिन वहां नियुक्ति के लिए प्राचार्य रामनरेश पाठक ने ₹20000 की डिमांड की नहीं देने पर नियुक्ति नहीं दी। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से अतिथि शिक्षक भर्ती की निष्पक्ष जांच करने और न्याय की मांग की है। Singrauli news
डीईओ कार्यालय में है भर्राशाही
यह कोई पहला मामला नहीं है जब अतिथि शिक्षक नियुक्ति पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं इसके पहले भी संकुल प्राचार्य सहित डीईओ कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर गड़बड़ी के आरोप साबित हो चुके हैं। सूत्रों को दावा है कि इन दोनों डीईओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी राजेंद्र धर द्विवेदी डीईओ के इशारे पर अपने रिश्तेदारों को अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति कराया है। Singrauli news
इनका कहना है
इस मामले को लेकर डीईओ का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
एस.बी. सिंह डीईओ, सिंगरौली