Singrauli news सिंगरौली 20 सितम्बर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा के द्वारा किए गए रक्तदान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रक्तदान पर राजनीति कर रही हैं। श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा ने दो दिन में सिर्फ 9 यूनिट रक्तदान कर 311 यूनिट बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है।
प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 18 सितंबर को 6 यूनिट और 19 सितंबर को 3 यूनिट रक्तदान किया था। दो दिवस में मिलाकर कल 9 यूनिट भाजपा के द्वारा रक्तदान किया गया था। जबकि इस रक्तदान में भाजपा जिला अध्यक्ष भी शामिल है इसके बावजूद भाजपा के लोग किस तरीके से रक्तदान पर झूठ बोल रहे हैं । इसी से साफ जाहिर होता है कि भाजपा जनता के साथ दोहरी राजनीति कर रही है। Singrauli news
वहीं प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने कहा कि हमारे नेतृत्व में वर्ष 2021. 22 में 121 यूनिट रक्तदान किया गया था। वही 2022.23 में 72 यूनिट रक्तदान किया गया था। यही वजह थी कि कलेक्टर और एनटीपीसी के ईडी के द्वारा प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया था। लेकिन भाजपा के लोग प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भी झूठ बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। श्री द्विवेदी ने आरोप में कहा कि और रक्तदान महादान होता है इस रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जाती है लेकिन भाजपा के लोग सिर्फ 9 यूनिट रक्तदान करके सिर्फ वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। Singrauli news