Singrauli News सिंगरौली। जिले में चुनावी सरगर्मियां पूरे सबाव पर है सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं भाजपा कांग्रेस और आप से नाराज बहुसंख्यक समाज कुछ साधने के लिए बसपा प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने जय परशुराम हाथी नहीं गणेश हैं ब्रह्मा विष्णु महेश हैं कहकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। बसपा प्रत्याशी के इस नारे के बाद जहां बहुसंख्यक समाज खुद को गौरवान्वित महसूस करने लगा। तों वहीं लगातार भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी से पार्टी संगठन में उचित और अपेक्षित स्थान नहीं मिलने के बाद से ही बहुसंख्यक समाज नाराज है। ऐसे में बहुसंख्यक समाज भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी के विकल्प के तौर पर बसपा पर जाने की चर्चाएं अब होने लगी है।
बता दे की बसपा प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने जय परशुराम हाथी नहीं गणेश है ब्रह्मा विष्णु महेश से जैसे नारे लगाकर ब्राह्मणों और बहुसंख्यक समाज में जोश भरने का काम कर रहे हैं। बसपा प्रत्याशी ने बहुसंख्यक समाज को रिझाने के लिए भले ही यह नारा दिया हो लेकिन बहुसंख्यक समाज इस नारे से न केवल प्रभावित हुआ बल्कि भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी से नाराजगी के साथ उन्हें विकल्प के रूप में अब बसपा नजर आने लगी है। चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कई मौके पर इस तरह के नारे लगाकर बहुसंख्यक समाज को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी की रात की नींद और दिन का चैन और सुकून में खलल जरूर डाल दी है। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि ब्राह्मण हमारे लिए सदैव से ही पूज्यनीय रहा है और मैं उनके मान सम्मान और स्वाभिमान की सदैव रक्षा किया हूं और आगे भी करता रहूंगा। बसपा प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि बसपा का सदैव से सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सूत्र पर आगे बढ़ी है। मैं भी जिले वासियों के सुख सुविधाओं और बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ता रहूंगा। Singrauli news
आप के लिए ब्राह्मण सिर्फ बैंक वोट
सिंगरौली विधानसभा सीट में साहू समाज के बाद ब्राह्मण मतदाता निर्णायक रहा है पिछले महापौर चुनाव में आप पार्टी की प्रत्याशी रही रानी अग्रवाल को अन्य समाज सहित ब्राह्मणों ने सपोर्ट किया नतीजा वह चुनाव जीत गई। लेकिन चर्चा है कि ब्राह्मणों ने भले वोट दिया लेकिन आप पार्टी ने कभी ब्राह्मणों को जो स्थान पार्टी में मिलना चाहिए वह नहीं मिला चर्चा तो यह भी है कि महापौर चुनाव के दौरान आप महापौर और आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ब्राह्मण समाज के कई दावेदारों को आश्वासन दिया था कि वह महापौर जीतने के बाद उन्हें विधानसभा का टिकट दूंगी लेकिन जब टिकट देने की बारी आई तो वह अपने वादों से पीछे हट गई। नतीजा ब्राह्मण और साहू समाज के कई दावेदार पार्टी छोड़ दिए हैं। तो वहीं चर्चा है कि आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल मौका परस्त है और झूठ बोलने में सीएम केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है। Singrauli news
शराब, लड्डू झाड़ू पैसे बांटकर प्रभावित कर रहे मतदाता
चुनाव के समय सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए वह सारे हथकंडे अपनाती हैं जिसे चुनाव आयोग अपराध मानता है। लेकिन सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए वह सारे अवैध काम कर रहे हैं जो सामाजिक और कानूनन बिल्कुल गलत है। पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी के करीबी रिश्तेदार जहां शराब बांटने के लिए ले जाते पकड़ाये तो वही कांग्रेसियों का सफेद लिफाफा बांटने की चर्चाएं हर गली चौराहे पर हो रही है। तो ही आम आदमी की बात करें तो ऐसा लगता है कि उनके सभी चुनाव में लोगों तक लड्डू और झाड़ू पहुंचना अब इनके चुनावी एजेंडे में शामिल हो चुका है। लेकिन इस बार मतदाता यह मुखर होकर कहने लगे हैं कि अब झाड़ू और लड्डू काम नहीं आने वाला। Singrauli news