Singrauli news : (Manoj Kumar) सिंगरौली। रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस पर 8 मई (May 8 on the birthday of Henry Dunant, the founder of the Red Cross) को विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थेलेसीमिया दिवस रेडक्रॉस डीडीआरसी भवन के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अरुण कुमार परमार के उपस्थिति में (In the presence of the chief guest of the program Collector and President Indian Red Cross Society Arun Kumar Parmar) सम्पन्न हुआ, विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिले में संचालित औद्योगिक कंपनी संस्था, एनजीओ, चिकित्सालय, जिला प्रशासन, बैंक, होटल, कॉलेज इत्यादि द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली को विगत एक वर्ष में स्वैच्छिक रक्क्तदान शिविर में सराहनीय योगदान दिया है ,
Singrauli news : उनके सम्मान के स्वरूप में यह कार्यक्रम समर्पित किया गया था। ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के संयोजक अमित द्विवेदी की अगुवाई में विशाल रक्तदान शिविर किया गया था। जहा 1 कैम्प लगाकर 121 यूनिट रक्क्तदान किया था। इस नेक कार्य को लेकर को कलेक्टर अरुण कुमार परमार , एनटीपीसी सीजीएम सुभाष चन्द्र नायक, रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन एसडी सिंह के द्वारा ब्राह्मण समाज रक्तदान शिविर के संयोजक अमित द्विवेदी को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के संयोजक अमित द्विवेदी की अगुवाई में विशाल रक्तदान शिविर किया गया था। जिसके मार्गदर्शक गोविंद प्रसाद पांडे, डॉ डीके मिश्रा रहे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में मिथिलेश मिश्रा, शिवेंद्र पांडे, आशीष शुक्ला, विवेक त्रिपाठी, सौरभ द्विवेदी, प्रीतेश पाठक, बिक्कू पाठक, सूरज पांडे कथुरा ,मनोज द्विवेदी रहे।
