Singrauli News सिंगरौली। जिले में राजनीतिक आकाओं और बड़े पुलिस अफसरों की पैरवी पर ट्रांसफर के बावजूद कई साल से एक ही थानों में जमे हैं पुलिस के आरक्षक। इस लिस्ट में आधा दर्जन से ज्यादा आरक्षक तबादला नीति को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों का दूसरे थानों में तबादला हो जाता है लेकिन ऊंची पैरवी की वजह से एक दो महीने में वापस अपने इस थाने में आ जाते हैं। तो वहीं सरई थाने में पदस्थ आरक्षक की रवानगी नहीं हो पा रही है।
बता दे की ट्रांसफर होने के बावजूद कई साल से उसी थाने पर जमे पुलिसकर्मी अवैध कमाई का जरिया बन चुके हैं। थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ यह पुलिस वाले गांजा वालों से लेकर कोयला, कबाड और डीजल के बड़े व्यापारियों तक में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। इसी का फायदा उठाकर वह हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं। नए थानेदार के आने पर अवैध कमाई में माहिर यही पुलिस वाले उनके खास बन जाते हैं। Singrauli News
थानेदार अपने-अपने कारखासों को बचाने के लिए शासन स्तर तक जुगाड़ लगाने में जुट जाते हैं। हालांकि इनकी रवागनी का आदेश जारी करने वाले यही अफसर कई साल से इन्हें संरक्षण भी दे रहे हैं, जिसकी वजह से थानों में पांच साल से अधिक समय बिता चुके आरक्षक मलाई काट रहे हैं। तबादले की जद में ऐसे पदाधिकारी व जवान जिनका थानों से मोहभंग नहीं हो रहा है। एक थाने से दूसरे थाने जुगाड़ के दम पर पोस्टिंग लेकर यह हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं। Singrauli News
चर्चित राहुल पर बड़े अधिकारी का संरक्षण
पुलिस सूत्रों की माने तो चर्चित आरक्षक राहुल सिंह करीब आठ साल से मोरवा थाने में पदस्थ हैं। हालांकि तीन महीने पूर्व एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए आरक्षक का तबादला किया था। लेकिन बमुश्किल एक महीने बैढ़न में रहने के बाद आरक्षक में प्रशासनिक और राजनीतिक जुगाड़ बनाकर एक बार फिर मोरवा पहुंच गया। सूत्रों की माने तो वह पुलिस विभाग के एक अधिकारी का मुखबिर है। लंबे समय से मोरवा थाने में पदस्थ होने के चलते आरक्षक को डीजल कबाड़ और कोयला के कारोबारी का अच्छा खासा अनुभव। इसीलिए साहब ने आरक्षक की मोरवा में तैनाती कराई है। Singrauli News
गांजा-डीजल कारोबारियों पर अच्छी पकड़
पुलिस सूत्रों पर गौर करें तो आरक्षक ओम प्रकाश शर्मा करीब 7 साल से घूम फिर कर सरई मे पदस्थ रह चुका है। तीन महीन पूर्व पुलिस सहायता केंद्र कसर के लिए तबादला कर दिया गया था। लेकिन रवानगी की नहीं हो पाई। सूत्रों की माने तो थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ आरक्षक गांजा और डीजल के बड़े कारोबारियों में अपनी अच्छी पकड़ रखता हैं। इसी का फायदा उठाकर वह हर महीने मोटी कमाई कर रहा हैं। चर्चा है कि सरई बरका रोड़ में कल्लू और गजराबहरा में गुप्ता गांजा का जबकि जमगडी में मुकेश और बर्दिया डोल में साहू अवैध डीजल के कारोबार में बड़े खिलाड़ी हैं। Singrauli News