Singrauli News सिंगरौली। बच्चों के मामा और बहनों के भाई की पहचान बनाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के बैढ़न मुख्यालय में भाजपा का प्रत्याशी रामनिवास शाह के समर्थन में रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया। लेकिन उनके इस रोड शो में भीड़ नहीं पहुंची। रोड शो में समर्थकों की भीड़ निराशाजनक रही। अंबेडकर चौराहा पूरी तरह से खाली दिखा। यह पहली बार ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिले में पहुंचे हो और भीड़ उन्हें देखने और सुनने ना पहुंचे हों। लेकिन इस रोड शो में भीड़ नहीं पहुंचने के पीछे चर्चा है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लोकप्रियता कम हो गई है या फिर सरकार एंटी इनकंबेंसी से जूझ रही हैं।
ग़ौरतलब हैं कि भाजपा सिंगरौली प्रत्याशी रामनिवास शाह के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोतवाली से रोड शो शुरू किया। रोड शो शुरू करने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बगदरा लेट से पहुंचा तो हेलीकॉप्टर रात होने के कारण उड़ने से इनकार कर दिया और मुझे छोड़कर बैढ़न आ गया। लेकिन मैंने फैसला किया कि कार्यक्रम करके जाऊंगा इसीलिए देर हो गई है माफी चाहता हूं गुस्सा तो नहीं हो। जहां मौजूद लोगों ने कहा बिल्कुल गुस्सा नहीं है जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर चलो अपना काफिला विजय के लिए, मैं सिंगरौली की जनता को प्रणाम करता हूं। लेकिन शिवराज सिंह के रोड शो में जिस भीड़ का लोगों ने अनुमान लगाया था उस उम्मीद से इतनी कम की लोग आपस में ही चर्चा करने लगे। चर्चा थी कि पिछले दिनों हुई केजरीवाल के रोड शो में जो भीड़ उमड़ी थी उसका एक चौथाई भी लोग नहीं पहुंचे। क्या सीएम शिवराज कि वह लोकप्रियता खत्म हो गई जो पहले थी। वहीं लोगों का मानना था कि सरकार की एंटी इनकंबेंसी इस बार स्पष्ट नजर आ रही है। भाजपा के नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे हालांकि इसका एक कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लेट होना और रात होना बताया जा रहा हैं। आए हुए लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री ने वही मेडिकल कॉलेज,माइनिंग कॉलेज, लाडली बहना योजना को लेकर गुणगान किया और अपनी उपलब्धियां गिनाई. Singrauli News
रामनिवास के लिए मांगा वोट, पर नहीं जुटी भीड़
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैढ़न में रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास के समर्थन में रोड़ शो को संबोधित किया। हालांकि इस रोड शो में भाजपाई भीड़ जुटाना में असफल नजर आए। रोड शो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हॅू सिंगरौली को जिला बनाने के बाद विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। बाईपास की मान जा रही है इसे भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां बहन बेटी की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। आज मैं रामनिवास के लिए वोट मांगने आया हूं हमारी सरकार तब बनेगी जब रामनिवास साह से यहां के विधायक बनेंगे. Singrauli News