Singrauli news सिंगरौली : जिले में दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने चोर गिरोह बेखौफ था ही। वही अब बदमाशों ने रात 11 बजे शहर के बीचो-बीच कार से जा रहे एक परिवार के साथ मारपीट करते हुए महिलाओं से छेड़छाड़ कर पांच हजार रुपए लूटने की घटना सामने आई हैं। इस घटना से पिछले दिनों पुलिस के प्रभावी नाइट कबिंग गस्त पर 246 अपराधियों को गिरफ्तार करने के दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा कई स्थानों पर बेखौफ जुआ, मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है। लेकिन असामाजिक तत्वों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नजर नहीं आ रहा है। एनसीएल ग्राउंड सहित अंबेडकर चौक में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से अपराध बढ़ रहे हैं। शहर में दिनदहाड़े बाइक की चोरी और रात में आगजनी की घटना से आम लोग दहशत में है तो वहीं अब रात 11 बजे महाजन खुर्द निवासी अरविंद कुमार नामदेव अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास से वापस अपने घर जा रहे थें। जब वह कचनी बेलौंहा टोला पहुंचे तो बदमाशों ने बीच सड़क पर खड़े होकर उनकी गाड़ी रोक दी। Singrauli
बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और लूट की घटना की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित परिवार के साथ बदमाशों ने इस कदर बेरहमी के साथ मारपीट की पीड़ित का भाई बेहोश हो गया। वही बदमाशों ने गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की। बदमाश यही नहीं रुके सभी ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए पांच हजार लूट कर फरार हो गए। हैरानी इस बात की है कि इस दौरान सड़क के बीचों बीच जमकर हंगामा हुआ वहां से आ-जा रहे लोगों ने बदमाशों को रोकने के बजाय वीडियो बनाते रहे। सरेआम बदमाशों ने करीब आधा घंटा तक जमकर उत्पाद मचाया लेकिन रात भर गस्त करने का दावा करने वाली कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। ऐसे में अब पुलिस के प्रभावी ग्रस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर शहर के बीचो-बीच इतनी बड़ी वारदात हो गई और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी। सूत्रों का दावा है कि पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए गस्त करती है। काम तो अवैध कामों से अधिक से अधिक वसूली कैसे हो इस दिशा पर काम होता है। Singrauli
दिन-ब-दिन बढ रहा अपराध का ग्राफ
शहरी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मारपीट, आगजनी सहित चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। दिन-ब-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोतवाली शहरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है लेकिन बदमाशों ने पिछले दिनों पचखोरा निवासी निलाम्बुज चतुर्वेदी के मकान में दो चका वाहन अपाची एवं स्कूटी वाहनों को आग के हवाले कर कॉलोनी सहित शहर भर में दहशत फैलाते हुए पुलिस को चुनौती दी। लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस के पहुंच से दूर है। Singrauli
पुलिस के पुरखों का पुश्तैनी धंधा
सूत्र तो कहते हैं पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही बल्कि वह अवैध कमाई के संसाधनों को कैसे बढ़ाए इस पर जोर लगा रही है नतीजा कोतवाली क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों में अवैध शराब की पैकारी, शहरी क्षेत्र में दर्जन भर अघोषित महखाने संचालित है। वही हेरोइन, अवैध पत्थर, अवैध रेत का कारोबार तो इनके पुरखों का पुश्तैनी धंधा रहा है। भला इसे कौन बंद करा सकता है। वही ओवरलोड रेत का कारोबार पुलिस का एक फिक्स इनकम का एक नंबर धंधा है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है।