Singrauli news सिंगरौली : जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल (सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं पूर्व मंत्री) के द्वारा महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ संपूर्ण विधानसभा 80 सिंगरौली में जन आक्रोश रैली के रथ को अंबेडकर चौक शॉपिंग काम्पलेक्स बैढ़न में प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के जन आक्रोश रथ को हरी झंडी दिखाते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। यह रथ गांव-गांव एवं नगर निगम के सभी वार्डों में जाकर शिवराज सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
बता दे की शुक्रवार को जिला मुख्यालय बैढ़न के अंबेडकर चौक के शॉपिंग परिसर में प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा आयोजित की गई जन आक्रोश नुक्कड़ सभा को जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के जन आक्रोश रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दे की सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सिंगरौली में बदलाव का दौर है। यह भीड़ सरकारी पैसों से लाई हुई भीड़ नहीं है यह अपने से आई जनता है जो शिवराज सरकार के कुशासन का अंत करेगी। उन्होंने कहा कि जनता ही सत्ता में बैठी है और जनता ही कान पड़कर सट्टा की कुर्सी से नीचे उतरती है। भाजपा के भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी और कुशासन से सिंगरौली को बर्बाद करने का काम किया है भाजपा ने भ्रष्टाचार का अखाड़ा बना दिया।डीएमएफ का सही सदुपयोग नहीं किया सिंगरौली के पैसे से अन्य जिले का विकास हो रहा है। यहां के कलेक्टर और एसपी भाजपा नेताओं के आगे दुम हिलाते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली जहां फ्री रहेगी तो वही 200 यूनिट बिजली का बिल आधा होगा। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली होगी और अधिकारी राज खत्म होगा। कांग्रेस ने आप की सरकार आपकी द्वार की शुरुआत की थी। जहां लोगों की मौके पर ही समस्याओं का निराकरण हो रहा था। आज जनसुनवाई सिर्फ औपचारिकता है और लोगों को परेशान किया जा रहा है। Singrauli news
इस दौरान प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी सदस्य मध्य प्रदेश में स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब के बाद कमलेश्वर पटेल को बनाया गया। इसे पूरा विन्ध्य गौरवान्वित हैं, उन्होंने कहा कि यह वक्त बदलाव का है यहां जो बच्चे इंजीनियरिंग या फिर पॉलिटेक्निक कर चुके हैं नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अब ब्रह्म की राजनीति शुरू कर दी है। 17 सितंबर को मोदी के जन्म दिन के अवसर पर भाजपा नेताओं ने मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए 311 यूनिट रक्तदान करने का दावा किया। जबकि हकीकत में सिर्फ छह यूनिट रक्तदान किया गया। उनके पास विकास क्या कोई रूपरेखा नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी में भाजपा पूरी तरह से फेल हो चुकी है। Singrauli news
श्री द्विवेदी ने कहा कि मंत्री जी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां की कंपनियों में 70 फीसदी युवाओं को रोजगार दिलाया जाए, सिंगरौली में आए दिन सड़क हादसे होते हैं ऐसे में हर हाल में बाईपास सड़क बनाई जाए, सिंगरौली के डिस्टिक मिनिरल फंड का पूरा पैसा सिंगरौली के विकास में खर्च होना चाहिए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी और अन्य जिलों के विकास में सिंगरौली का पैसा खर्च किया है जो यहां के लोगों के साथ अन्याय है, सिंगरौली जिले में प्रदूषण चरम पर है यहां लोग रात को यदि बाहर सो जाएं तो सुबह कोयले की एक परत जम जाती है, यदि स्वस्थ जीवन जीना है तो प्रदूषण से मुक्ति चाहिए, भारी प्रदूषण होने के बाद भी यहां सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नहीं है, जबकि रीवा सतना जबलपुर में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल है, सिंगरौली के डीएमएफ फंड का 500 करोड रुपए यहां खर्च हो जाए तो एक सर्व सुविधा युक्त सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खुल जाएगा। बैढ़न के लोगों को भोपाल दिल्ली जबलपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए मोरवा या फिर बरगवां जाना पड़ता है जबकि नौगढ़ में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है यदि नौगढ़ में रेलवे स्टेशन बन जाए तो लोगों को सिंगरौली से बाहर जाना सुविधा जनक हो जाएगा। लोगों को 30 किलोमीटर दूर जाकर ट्रेन नहीं पकड़ना पड़ेगा साथ ही समय की बचत होगी और लोगों का पैसा बचेगा। नौगढ़ रेलवे स्टेशन बनने का प्रस्ताव 15 साल से लटका हुआ है कांग्रेस की सरकार बनते ही इसे शुरू कराया जाए। वही भोपाल दिल्ली के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाई जाएं। यहां महाविद्यालय सहित माइनिंग कॉलेज के नाम पर 18 साल से लोगों को भाजपा गुमराह कर रही है कांग्रेस की सरकार बनते ही महाविद्यालय और माइनिंग कॉलेज को अमली जामा पहनाया जाए ताकि को यहां के स्थानीय छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके। Singrauli news
इस दौरान जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी राम अशोक शर्मा , सुश्री सोनम सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, अर्चना सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत,जिला महामंत्री अनिल सिंह,पूर्व महापौर रेनू शाह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष शेखर सिंह पार्षद, स्टेट कोऑर्डिनेटर लखनलाल शाह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रामगोपाल पाल पार्षद रविंद्र पटेल पार्षद अनिल सिंह पार्षद प्रेमसागर मिश्रा पार्षद बांतो कौर, संगठन मंत्री मिनाज खान, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुलश्रेष्ठ, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकुमार द्विवेदी एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मकसूद राजा मंडलम अध्यक्ष अनिल शाह, मजदूर नेता अरविंद कुमार दुबे, बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामब्रिज कुशवाहा सहित सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे। Singrauli news