Singrauli news सिंगरौली 21 सितम्बर । नर्मदा बचाओं बांध आन्दोलन से जुड़ी समाजसेवी मेघा पाटकर आज गुरूवार को सरई तहसील क्षेत्र के झलरी गांव पहुंच कोल कंपनी से विस्थापितों को संबोधित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि केन्द्र सरकार तीन घण्टे में संविधान बदल देती हैं। ऐसा ब्रिटिश हुकूमत में भी नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि मैं ब्रिटिश हुकूूमत की तारीफ नहीं कर रही हॅू लेकिन वर्तमान में नरेन्द्र मोदी एवं शिवराज सरकार के क्रियाकलाप से सबको अवगत करा रही हूॅ।
मेघा पाटकर ने कहा कि हम जल, जंगल, जमीन की बात करते हैं, प्रकृति को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। न्याय पाने के लिए ताकत के साथ लडऩी पड़ेगी। जल, जमीन, जंगल किसकी है? जमीन क्या होती है, जमीन के नीचे तरह-तरह की खनिज सम्पदाएं हैं और इन सम्पदाओं के दोहन के लिए केन्द्र की मोदी एवं शिवराज सरकार करा रही है। देश हमारा है और भारत देश की आजादी के लिए टंट्या भील, बिरसामुण्डा, मंगल पाण्डेय, भगत सिंह, बिस्मिल्लाह खान जैसे देश के लालों ने अपनी जान कुर्बान कर दिये। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिंगरौली प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है और यहां पूंजीपति संसाधनों को छिपकर कमाई कर रहे हैं। जंगल, जमीन जीवन के लिए अमूल्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में मोदी सरकार आयी है तब से कायदे कानून एवं संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। Singrauli news
इसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक कंपनियां बैढऩ क्षेत्र में हैं जहां उन्होंने सासन पावर, एनटीपीसी सहित अन्य कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2020 के अपै्रल महीने में ऐशडाईक के फूटने से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की अनायाश जाने चली गयी थीं और सैकड़ों मवेशी मलबे में दबकर काल के गाल में समा गये थे। कई घर भी तबाह हो गये थे और हजारों एकड़ फसलें बर्बाद होकर खेत बंजर में तब्दील हो गये। शासन-प्रशासन एवं रिलायंस सासन पावर पर बोलते हुए कहा कि दोनों मिलकर ऐसा खेल खेला कि गरीबों को न्याय नहीं मिला और जिनकी मौत हुई थी उस पर सौदेबाजी की जा रही थी। उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय भाजपा नेताओं पर भी जमकर हमला बोला। वहीं कार्यक्रम को जमुना प्रसाद, अरूण सिंह, एचएल प्रजापति सहित अन्य कई ग्रामीणों ने संबोधित करते हुए औद्योगिक कंपनियों एवं शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लिया। Singrauli news
लंघाडोल पुलिस भी रही चौकस
किसी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित न हो आंदोलनकारी भी लगातार शांति तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे थे। गांधीवादी तरीके से आंदोलन को गति देने की बात वक्ताओं के द्वारा किया जा रहा था। वहीं कानून व्यवस्था की दृष्टि से एसपी के निर्देश पर देवसर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शशांक जैन जहां मौजूद रहे। वहीं लंघाडोल प्रभारी विनय प्रकाश शुक्ला एवं निगरी चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि उक्त आंदोलन शांति तरीके से संपन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम उपरांत समाजसेवी मेघा पाटकर रीवा के लिए रवाना हो गयीं। इस दौरान वे महिलाओं से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कीं। Singrauli news