Singrauli crime news सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास चौकी के पापल गांव में बीते 22 सितंबर की मध्य रात्रि में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई थी । निवास पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई। आखिरकार पुलिस ने इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझा लिया है जहां मृतक की पत्नी ही अपने पति की हत्या करना स्वीकार किया है ।
मध्य प्रदेश में नए कानून होने के पश्चात पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिव कुमार वर्मा, राहुल कुमार सैयाम एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल व पुलिस टीम ने अंधी हत्या का खुलाशा कर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि बीते 22 सितंबर को फरियादिया सुमित्रा साहू चौकी निवास आकर अपने पति की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना दिये जाने पर मर्ग क्रं. 180/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस एवं अपराध क्रमांक 944/24 धारा 103(1) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया।विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण,फोटोग्राफी, फिंगर प्रिंट व डाग स्काट द्वारा सर्चिग कराई गई एवं शव का पी.एम कराया गया। डॉक्टर की पी. एम रिपोर्ट में हार्ड एंड ब्लण्ट ऑबजेक्ट से मृतक के सिर में वार करने से अत्यधिक रक्त निकलने से मृतक की मृत्यु होना लेख किया गया। Singrauli
घटना स्थल का निरीक्षण करते समय डॉग स्क्वाड के डॉग के शव के पास से मृतक के घर के अंदर चुल्हे एवं कुंए के पास जाने एवं आसपास पड़ोस के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडित करना बताये, हत्या में किसी घर के व्यक्ति के शामिल होने के संदेह तथा घटना की रात्रि में मृतक की पत्नी व नातिन का घटना स्थल के पास ही सोए होने के कारण मृतक की पत्नी सुमित्रा साहू पति स्व. रामप्रसाद साहू 45 वर्ष सा. पापल चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो बताई कि उसका पति रामप्रसाद साहू बेटे कि मृत्यु के बाद से उसकी बहू को साथ लेकर पाही वाले घर पर रहता था और बोलता था कि उसी के साथ शादी करना है। Singrauli
इस बात को मना करने पर उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसके साथ ही नातिन को स्कुल नही जाने देता था व गलत नियत रखता था व उसके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता था। इन्ही सब बातो से परेशान होकर बीते 21 सितंबर की रात जब उसका पति रामप्रसाद साहू गहरी नींद में सो गया तब करीबन 2 बजे रात उसने घर की टांगी उठाकर पति के गर्दन पर मारा जिससे उसका पति चारपाई से जमींन पर गिर गया तथा वहीं पास में पड़ा पत्थर उठाकर पति के सिर में 8-10 बार मारा व उसके बाद पास पड़ी लाठी से 5-6 बार मारा,जिससे उसका पति मर गया। Singrauli
उक्त कार्यवाही मे उनि. प्रियंका सिंह बघले, मनोज सिंह, विनय शुक्ला, सुरज सिंह, सउनि. त्रिवेणी पाल, दीपनाराय, उपेन्द्र भदौरिया, प्रआर सचिन तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात दुबे, रविराज सिंह, प्रवीण पाण्डेय, मोहित सिंह, अमित सिंह, बिट्टू सिंह,मआर विमला सिंह, किरन मवासे, अमरदीप सिंह, नीरज सिंह, बबलू यादव, आर. सदन कुमार, ओम प्रकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। Singrauli News
इस तरह गिरफ्त में आई आरोपिया
घटना स्थल का निरीक्षण करते समय डॉग स्क्वाड के डॉग का शव के पास से मृतक के घर के अंदर चुल्हे एवं कुंए के पास बार-बार जाने के कारण, हत्या में किसी घर के व्यक्ति के शामिल होने के संदेह पर मृतक की पत्नि सुमित्रा साहू से विस्तृत पूछताछ करने पर पति द्वारा मारपीट व प्रताडित करने के साथ बहू से अवैध संबंध के कारण हत्या करना स्वीकार की। Singrauli News