Singrauli News सिंगरौली : जिले में हो रही लगातार चोरियों से परेशान एसपी निवेदिता गुप्ता ने पुलिस को जिले में संचालित कबाड़ियों की दुकानों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे। जहां कोतवाली पुलिस ने माजन मोड़ से ट्रक से कबाड़ का अवैध परिवहन करने वाले युवक को रंगे हाथों दबोचा। उसके पास से 6.5 टन लोहे का कबाड़ बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया। लेकिन पकड़े गए कबाड़ की कीमत कितनी है पुलिस में नहीं बता पाई। सूत्र बताते हैं कि कबाड़ माजन बगीचा से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
गौरतलब हैं कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर माजन मोड़ मुख्य मार्ग पर ट्रक क्रमांक एमपी 53 जेड बी 1993 को रोककर चेकिंग की। जिसमें 6.5 टन लोहे का स्क्रैप लोड पाया गया। जिसकी बाजार में करीब 3 लाख कीमत बताई जा रही है। वहीं चालक केशव प्रसाद द्विवेदी पिता भोला प्रसाद द्विवेदी द्वारा ट्रक में लोड स्क्रैप से संबंधित दस्तावेज मांगा गया जो मौके पर वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने ट्रक को कबाड़ सहित जब्त कर लिया। पुलिस को ट्रक में लदा कबाड़ चोरी जैसे अपराध से जुड़े होने की आशंका है।
पुलिस ने बीएनएसएस में जप्ती की कार्यवाही करतें हुए स्क्रैप के संबंध में पतासाजी में लगीं हैं। सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया कबाड़ माजन बगीचे से जुड़ा है। जहां चोरी का माल खपाया जा रहा था। पुलिस ने भले ही कबाड़ पड़ा है लेकिन पिछले दिनों हुई चोरियों के खुलासे के लिए गठित एसआईटी टीम को अभी कोई खास सफलता नहीं मिली है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने की है। Singrauli News
चोरी का माल खप रहा कबाड़ियों के पास
जिले में चोरों का गिरोह सक्रिय है। चोर गिरोह कबाड़ियों के पास चोरी के माल खपा रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस ने बरगवां कबाड़ी के ठिकाने से चोरी का सामान जब्त किया है। कबाड़ियों और पुलिस की मिलीभगत के चलते चोरी के सामान खरीदने वाले बेखौफ हैं। शहर में अलग ठिकानों पर चोरी के सामान खरीदने वाले कबाड़ी सक्रिय हैं। सूत्र बताते हैं कि कबाड़ियों से हर महीना पुलिस को सुविधा शुल्क मिलता है लिहाजा वह कबाड़ियों के लिए नरम रूख रहते हैं। Singrauli News
सेटिंग कर छोड़ने का आरोप
जिले में कई राज्यों के कबाड़ी सक्रिय हैं, यहां करीब एक दर्जन कबाड़ी मोटा माल कमा रहे हैं। इनकी हर हफ्ते एक से दो गाड़ियां स्क्रैप उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंच रहा है। कबाड़ियों के खिलाफ छुटपुट कार्यवाहियों को छोड़ दे तो पुलिस को कबाड़ियों के यहां से कम ही चोरी के स्क्रैप मिलते हैं। इधर कार्रवाई को लेकर पुलिस पर आरोप भी लग रहे हैं। चर्चा है कि कबाड़ियों के खिलाफ दिखावे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के नाम पर कुछ ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, चहेते कबाड़ियों को अभयदान दे दिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहरी क्षेत्र में संचालित कबाड़ियों पर पुलिस कार्रवाई करने से क्यों हिचकिचा रही है। इसके कई मायने निकाले जा रहे। Singrauli News