Singrauli News सिंगरौली। जिले में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में शराब और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक के दाम वसूले जा रहे हैं। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। पूरी जानकारी के बावजूद आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम खामोश बैठे है। नगर निगम क्षेत्र में संजय नगर में संचालित शराब दुकान प्रिंस इंटर प्राइजेज़ को ठेका मिलने के बाद से अब तक रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनती है।
गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र के संजयनगर में संचालित लाइसेंसी शराब दुकान का ठेका प्रिंस इंटरप्राइजेज को मिला है। लाइसेंसी दुकान में शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा है। बैढ़न में स्थिति सर्वाधिक खराब है। यहां पर 750 रुपये मूल्य की शराब के 850 रुपये और 180 रुपए मूल्य की बियर के 220 रुपये वसूले जा रहे हैं। अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं। अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है, लेकिन शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं। Singrauli News
शराब की कई दुकानों में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। परंतु यहां पर यह नियम कोई मायने नहीं रखते हैं। इन दुकानों में कभी भी शराब मिल जाती है। सूत्रों पर गौर करें तो आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम का शराब कारोबारी से मधुर संबंध है और इन मधुर संबंधों के पीछे शराब के अवैध कारोबार से मिलने वाला दो नंबर का पैसा बताया जा रहा है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि नगर निगम क्षेत्र में शराब कारोबारी हर महीने 10 लाख रुपए तक की चढ़ोतरी चढ़ा रहे हैं, यही वजह है कि आबकारी अधिकारियों को शराब कारोबारियों द्वारा महगे दामों में बेची जा रही शराबों को लेकर अनजान बनने का दिखावा करते हैं, लाइसेंसी शराब दुकानों में बिना रेट लिस्ट लगाए अधिक दामों में शराब बेची जा रही है इस बात की जानकारी उन्हें बखूबी है। शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों में शराब बेची जाने की जानकारी के सवाल पर उनका वही रटा-रटाया जवाब रहता है कि हमें जानकारी नहीं है आपसे जानकारी मिल रही है जिसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Singrauli News