Singrauli News सिंगरौली। निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराने के लिए सिंगरौली पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है अब सरई पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय की सतत निगरानी में थाना प्रभारी सरई को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बडी संख्या में जुआरियों को गोरा के घने जंगल में पकड़कर नगदी सहित मोटर साइकिलें जप्त की है, पकड़ाएं जुआरियों एवं फरार जुआरियों के खिलाफ जुआं एक्ट की कार्यवाही की गई है।
बता दे की सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि बडी संख्या में जंगल एवं गोरा पोड़ीढोंल के घने जंगल में जगह बदल बदल कर लगातार पुलिस को चकमा देकर जुआं फड बैठा रहें है। तथा पिछले एक सप्ताह से पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही है लेकिन पकड़ में नहीं आ रहें थे। लेकिन कल सटीक मुखबिरी मिली कि जुआड़ी पोडीढोल के जंगल में बैठे है। लेकिन जंगल करीब 7-8 किलोमीटर की क्षेत्रफल में फैला है एवं जंगल में न ही अन्दर जाने का कोई रास्ता है न ही किसी मोबाइल का नेटवर्क है। इन चुनौतियों के बावजूद थाना प्रभारी सरई ने दो टीमें अलग अलग बनाकर घेराबंदी कर जुए के फड तक पहुंच गए तथा जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दबिश के दौरान पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ने में सफल रहे लेकिन करीब 9 से 10 जुआड़ी घने जगंल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। हालांकि पुलिस को अचानक सामने देख जुआड़ी मौके परी अपनी गाड़ी छोड़कर भागे थे जहां पुलिस ने भागे हुए जुआरियों की विभिन्न कम्पनियों की 6 मोटर सायकल जप्त कर ली तथा नगदी 10 हजार 100 रुपये जप्त किया। पकड़े गये जुआड़ी एवं फरार जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। Singrauli News
वहीं फरार जुआरियों को शीघ्र ही पकड़ने का दावा कर रही है। पकडे गये जुआडियों में सरई सहित आसपास के जुआड़ी शामिल थे। जिसमें कई जुआडियो छोटेलाल खिलाफ पूर्व में भी जुआ के अपराध दर्ज है। जिसमें अम्बाला प्रसाद, कमलेश, पप्पू बसोर, रामलखन , रामसिया मिश्रा को मौके पर पकड़ा गया है तथा शेष फरार जुआडियो को शीघ्र ही पकडा जायेगा। Singrauli News
उक्त कार्यवाही की टीम में सउनि असमनलाल अहिरबार, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आऱ. संजय सिहं परिहार, आर. रिंकू धाकड, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार, धन सिंह डाबर, पुष्पराज सिंह, राहुल यादव शामिल थे।