Singrauli news सिंगरौली 21 सितम्बर। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गड़वानी एवं आमापडऱी में चितरंगी पुलिस ने दबिश देते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 3 किलो गांजा एवं एक आरोपी शहदमन अंसारी टेलर के घर से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस के इस कार्रवाई से जहां हड़कम्प मचा है। चूंकि सूचना सीधी एसपी यूसुफ कुरैशी को मिली थी वहीं उन्हें चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल पर बिल्कुल भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने विंध्यनगर सीएसपी वह उनकी टीम को कार्यवाही के लिए चितरंगी रवाना किया। इस बात की भनक चितरंगी पुलिस को नहीं थी।
बता दें कि चितरंगी थाना पुलिस की पूर्व की एक शराब कार्रवाई पर भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस सूत्रों से मुताबिक मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की ग्राम गड़वानी एवं आमापडऱी गांव में गांजा का कारोबार किया जा रहा है। एसपी मो.यूसुफ कुरैशी को सूचना मिलने पर एसडीओपी अनिल जैन को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जहां सूत्र बता रहे हैं कि एसडीओपी ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी कृपाशंकर उर्फ पिंटू पिता रामजियावन बैस उम्र 32 वर्ष निवासी गड़वानी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा एवं 50330 रूपये कैश, वहीं शहदमन अंसारी उर्फ टेलर पिता नूर मोहम्मद उम्र 50 वर्ष निवासी आमापडऱी के यहां दबिश देते हुए 1 किलो 800 ग्राम गांजा कीमत 38 हजार रूपये व 4 लाख 2 हजार रूपये नकद रकम बरामद कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की पुष्टि एसडीओपी चितरंगी ने की है। Singrauli news
चितरंगी थाना प्रभारी पर यह है आरोप !
इधर चर्चाओं के मुताबिक आमापडऱी मेें गांजा कारोबारी के यहां चंद दिनों पूर्व चितरंगी पुलिस रेड की थी जहां आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और कैश बरामद हुआ था, दावा किया जा रहा है कि चितरंगी थाना प्रभारी और उनका कारखास खेलन सिंह गांजा को शराब के अपराध में बदलने के ऐवज में 2 लाख रुपए रिश्वत लेने भी बात सामने आ रही हैं। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है।सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि इस बात की शिकायत एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को भी लगी थी। इसके बाद दूसरे दिन सूचना मिलने के बाद एसपी ने मुख्यालय से पुलिस अफसर भेजकर यह कार्यवाही कराई है। Singrauli news