Singrauli News सिंगरौली 16 फरवरी। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया मोहन यादव अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी से लेकर सभी एसपी कलेक्टर को सख्त निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली जिले में अपराधी बेखौफ होकर अपनी गुंडागर्दी करती नजर आ रहे हैं। बरगवां में एक ट्रान्सपोर्टर एवं उसके गर्गों की गुण्डागर्दी इन दिनों चर्चाओं में हैं। हालांकि बरगवां पुलिस ने ट्रान्सपोर्टर एवं गुर्गों पर अपहण करने समेत कई भादवि की धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। लेकिन ट्रान्सपोर्टर एवं उसके गुण्डागर्दी से पीडि़त युवक एवं गवाह भी दहशत में हैं।
दरअसल हुआ यूॅ था बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम खेखड़ा निवासी फरियादी अंजनी कुमार विश्वकर्मा पिता हीरामणि विश्वकर्मा उम्र 26वर्ष संध्या प्रोटेक्टर ट्रान्सपोर्ट कंपनी में कैलाश शुक्ला, अभिमन्यु गुर्जर एवं अभिषेक विष्ट के साथ उक्त कंपनी में 200 रूपये प्रति चक्कर के हिसाब से वाहन लगवाता है। उक्त ट्रान्सपोर्ट कंपनी के मालिक के पास 15 हजार रूपये बकाया था। तगादा करने पर 9 फरवरी के साम 7 बजे कैलाश शुक्ला, अभिमन्यु गुर्जर एवं अभिषेक विष्ट अपने कई गुर्गों के साथ हिण्डालकों गेट नम्बर 1 के पास पहुंच गाली गलौज देते हुए बेरहमी से मारपीट कर पिस्टल लहराने लगे। इस दौरान दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे।
बताया जा रहा है कि मारपीट करने के बाद उक्त आरोपियों में अपने वाहन में जबरन उठा कर मोरवा ले गये और अपने आफिस में जम कर पिटाई करने लगे। जब पुलिस को इसकी सूचना लगी तो मेरी तलास करने लगी। इसकी जानकारी आरोपियों को हो गई। उसी की आधी रात 12:30 बजे हिण्डालकों गेट नम्बर 1 पर अपने वाहन से पहुंचा, छोड़ कर भाग गये। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323,365 एवं 506, 34 तहत मामल पंजीबद्ध किया है। वही पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी गुण्डा किस्म के हैं। गवाह तक भी डरे-सहमे हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।