Singrauli News सिंगरौली 4 मार्च। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा का पहला एक दिवसीय सिंगरौली प्रवास 4 मार्च को सम्पन्न हुआ। सड़कमार्ग से सायं पाँच बजे जिला कार्यालय पहुंचते ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे तथा आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया तथा माला पहनाकर सभागार की ओर ले गये।
सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक में जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, विधायक द्वय रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र द्विवेदी, मंचासीन रहे। जिलाध्यक्ष ने अपने अल्प उद्बोधन में कहा कि पार्टी ने आपको हमारे संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है और आपको चुनाव में विजई बनाने के लिये हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगें। अपने संबोधन में लोकसभा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आप सब से तो मैं पूर्व से ही परिचित हूं, ये बैठक तो औपचारिकता मात्र है। सन 1982 से मैं संगठन में काम कर रहा हूं। संयुक्त सीधी जिले के समय से ही मैं आप सबसे परिचित हूं। पार्टी के विभिन्न दायित्वों एवं प्रभारों के समय से ही मैंने हर एक शक्ति केंद्र का दौरा किया है । सदा से आपके बीच आता रहा हूं. Singrauli
डॉ राजेश मिश्रा ने कहा सिंगरौली जिले की सारी भौगोलिक स्थितियां मेरे ज्ञान मे हैं । साथियों पिछले 45 वर्षों से मैं चिकित्सा के क्षेत्र में रह कर सेवा का कार्य ही कर रहा हूं । इसलिए सेवा मेरे स्वभाव में है तथा आजीवन सेवा ही करता रहूं यही मेरी इच्छा भी है। लोकसभा का उम्मीदवार घोषित होना मेरे लिये अकल्पनीय लग रहा है। पार्टी ने जिस उद्देश्य के साथ मुझे मैदान में उतारा है उसमें मुझे आप सबका वहीं सहयोग अपेक्षित है जो आप सदा पार्टी के लिये देते आये हैं। इस बार का लोकसभा चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि हम एक बार पुन: विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उसके लिये हमें प्रचंड बहुमत की सरकार चाहिये। अभी देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा आगामी पंचवर्षीय में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने का लक्ष्य है। जिसके लिये हमें मोदी के हाँथ को और भी मजबूत करना है। Singrauli
कार्यक्रम के विधायक राजेंद्र मेश्राम तथा राम निवास शाह ने भी संबोधित किया । मंच का संचालन जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने किया तथा आभार जिला महामंत्री राज कुमार दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला राजेश तिवारी, प्यारेलाल चतुर्वेदी, कलावती यादव, बविता जैन, प्रवेंद्र धर द्विवेदी, ध्रुव सिंह, विनोद चौबे, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग , भारतेन्दु पांडेय , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, सीमा जायसवाल, विनोद चौबे, राजेंद्र सिंह, विनोद द्विवेदी, सुनील सिंह गहरवार, रविन्द्र चौबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे। Singrauli