MP IPS Transfer: मोहन सरकार ने एक बार फिर से 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. कुल तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा में नए पुलिस अधिक्षकों को तैनात किया गया है. आज सोमवार 18 नवंबर को गृह विभाग ने दो अलग अलग तबादला आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं।
प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए शासन वरिष्ठ ऑफिसर्स को जिम्मेदारियां देता है और उनकी पदस्थापना करता है। व्यवस्था के तौर पर गृह विभाग नेमनीष खत्री को सिंगरौली एसपी, राम जी श्रीवास्तव शहडोल एसपी और अजय पांडेय को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है.कई आईपीएस अधिकारी इधर से उधर हो गए हैं. इरशाद वली को नर्मदापुरम पुलिस महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक, बिसबल भौपाल पुलिस मुख्यालय का प्रभार मिला है.
गृह विभाग द्वारा जारी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में PHQ में पदस्थ ADGP मीनाक्षी शर्मा को ADGP सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई PHQ भोपाल पदस्थ किया है, IG नर्मदापुरम इरशाद वली को IG SAF पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा है, IG SAF ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को IG नर्मदापुरम बनाया है,DIG जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी को DIG पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, DIG SAF जबलपुर अतुल सिंह को DIG जबलपुर रेंज भेजा है साथ में DIG SAF का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है।
चर्चा है कि सिंगरौली सदर विधायक जिले में लगातार हो रही चोरी सहित बढ़ रहे अपराधों को लेकर अंकुश नहीं लगा पाने के कारण नाराज चल रहे थे जिसे लेकर पिछले दिनों वह मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों के तबादला लिस्ट में सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता का नाम शामिल किया गया है।