Singrauli News सिंगरौली : बरगवां क्षेत्र के उज्जैनी गांव में मंगलवार को कुआं में गिरकर युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घरवालों ने बताया कि मृतक कुएं की ओर गया और उसे मिर्गी आ गई जिससे वह उसमें गिर गया। जानकारी पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैनी निवासी युवक तहसीलदार जायसवाल पिता बिहारी जायसवाल उम्र 20 वर्ष मिर्गी रोग से पीड़ित था। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था और घर का सबसे बड़ा बेटा था। जबकि उसका छोटा भाई सिर्फ 14 साल का है। मृतक के पिता ने बताया कि वह सुबह 9 बजे घर से निकला लेकिन घर के ही कुएं के पास सम्भवतः उसे अचानक मिर्गी का दौरा आ गया होगा जिससे वह कुएं में गिर गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि करीब 6 साल से तहसीलदार मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा है। कभी कभार मिर्गी के दोरे आने पर वह बेहोश हो जाता था। उसे आग और पानी देखने पर ज्यादा मिर्गी के झटके आते थे। Singrauli News
मृतक तहसीलदार के पिता ने बताया कि सुबह बेटा घर से निकला, उसी समय मैं भी बरगवां चला गया। लेकिन जब दोपहर 12 वापस लौट कर घर आया तो बड़ा बेटा घर में नहीं मिला। तो उसकी खोज खबर की गई। इसी बीच घर वालों ने घर से नजदीक बने कुएं में देखा तो तहसीलदार का शव कुएं में नजर आया। गांव वालों ने जब तक बेटे को कुएं से बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल था। परिजनों ने घटना की जानकारी बरगवां पुलिस को दी गई। जहां पुलिस में पोस्टमार्टम करते हुए जांच शुरू कर दी।