Singrauli news सिंगरौली 22 सितम्बर। मोरवा थाना क्षेत्र के मेढौली छठ घाट के समीप वार्ड क्रमांक 9 में निर्माणाधीन मकान की की छत गिरने से दो मजदूर दब गए। जिसमें एक श्रमिक को घायल अवस्था में मोरवा पुलिस ने सुरक्षित निकालने में सफल रही जबकि एक अन्य श्रमिक छत के मलवें के नीचे दम तोड़ दिया। घायल श्रमिक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में चल रहा है। वहीं मुआवजे को लेकर बनाये जा रहे मकान किसका है। अंतत: मोरवा पुलिस पतासाजी करने में सफल हो गयी। दो महीने के दौरान इस क्षेत्र में यह दूसरी वारदात हैं।
जानकारी के अनुसार छठ घाट के समीप प्रवीण बंसल के मकान का निर्माण ठेकेदार राजेश वैश्य द्वारा कराया जा रहा था। दूसरी मंजिल की ढलाई हो चुकी थी जिसकी सेंटरिंग निकलने का कार्य जारी था। सेंटरिंग निकलते समय यह हादसा हो गया। जिसमें देवधारी सिंह पिता धीर सिंह उम्र 21 वर्ष एवं राजेंद्र वैश्य दोनों मजदूर दब गए। घटना की सूचना मोरवा थाने को मिली जिसके बाद निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक व अन्य स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद देवधारी सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल कर इलाज के लिये रवाना किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल श्रमिक को छुट्टी दे दी। Singrauli news
वही इस घटना में राजेंद्र वैश्य की मौत हो गई। जिसके शव को 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकाला जा सका। मोरवा पुलिस अब इस मामले में जुटी है। पुलिस द्वारा जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की भी बात कही गई है। इधर पिछले दिनों 9 सितम्बर ननि आयुक्त ने मोरवा जोन का भ्रमण कर वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 में निर्माणाधीन मकानों को देख नाराजगी जाहिर करते हुये जोन प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाते हुये कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था। Singrauli news
दो आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब जप्त दो अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Singrauli news : सिंगरौली 22 सितम्बर । कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा पुलिस चौकी क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो अवैध शराब तस्करो के कब्जे से तकरीबन 34 हजार रूपये की अवैध मादक शराब को जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में गोभा पुलिस को सफलता मिली है। यह कार्यवाही गोभा चौकी प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी गठित टीम द्वारा अवैध शराब के तस्कर पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी गोभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हेतु रखे होने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली निरीक्षक सुधेश तिवारी के निर्देशन पर पुलिस चौकी गोभा प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज सिंह चौहान द्वारा 2 पुलिस की टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई । जहां ग्राम बरदघटा मे आरोपी बुद्धलाल शाह पिता देवीशरण शाह उम्र 42 वर्ष निवासी बरदघटा के कब्जे से 06 पेटी देशी प्लेन एवं मशाला शराब के 300 पाव कीमती करीब 22500 रूपये का अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर शराब जप्त कर आरोपी बुद्धलाल शाह के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। Singrauli news
वहीं बरहपान में आरोपी मेघनाथ जायसवाल पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी बरहपान के कब्जे से 39 बाटल अंग्रेजी बियर एवं 30 पाव मैगडावल शराब कीमती करीब 11500 रूपये की जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुधेश तिवारी, उनि नीरज सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि गुलाब सिंह, प्रआर देवेन्द्र सिंह, आर इस्लाम अंसारी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।