मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की कोतवाली पुलिस ने चंदन की तस्करी कर रहे गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों से करीब 30 लाख रुपये के चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। बताया गया कि चंदन तस्कर कर्नाटक का चंदन लेकर इंदौर तरफ जा रहे थे।
एसपी ने बताया कि रविवार को मुखबिर से चंदन तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने भरड जोन के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान अवैध चंदन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी सफेद रंग के लोडिंग वाहन में चंदन की तस्करी कर इंदौर की तरफ जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और वाहन को भरड जोड के पास घेरा बंदी कर रोक लिया। पुलिस ने दोस्त तस्करों को गिरफ्तार करते हुए वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 6 बोरों पर करीब 300 किलो चंदन की लकड़ी तस्करी के लिए जप्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत पुलिस ने तीस लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों से बरामद किए गए चंदन की लकड़ियों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। अवैध रूप से चंदन की लकड़ी की तस्करी करते कर्नाटक दक्षिण के दो तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अबुवकर सिद्धिक और अब्दुल अजीज के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले के निवासी हैं। उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। चंदन तस्करों को गिरफ्तार किये जाने में निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उनि जया सुनेरी, प्रआर 56 विष्णु, प्रआर 335 मोहन पटेल, आर 390 संजय, आर 457 विशाल, आर 226 मिथुन को मय वाहन चालक आर 352 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।