Shivraj Singh सिंगरौली। सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को सुलभता से जनता की समस्याओं का समाधान करने और अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से कराने के लिए सरकार भले ही प्रयासरत है लेकिन कुछ कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दिन में ही कार्यालय में शराब आदि के सेवन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले के वन विभाग का वायरल हो रहा है जहां वन विभाग का एक कर्मचारी अपने दफ्तर में ना केवल शराब पी रहा बल्कि महिला कम्प्यूटर आपरेटर को धमकाते भी नजर आ रहा है। इसका वीडियो अब सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग में एक सरकारी कर्मचारी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सरकारी कर्मचारी शिवराज सिंह कार्यालय में ही बेफिक्र होकर कथित तौर पर शराब का सेवन करता नजर आ रहा है। वहीं कहता है कि मैं तो नहीं रहूंगा लेकिन तुमको बर्बाद कर दूंगा। वह महिला कम्प्यूटर रजनी गुप्ता को ना केवल धमकाता नजर आ रहा बल्कि महिला के सामने रखी टेवल में टांगी रखते हुए कहता है कि अब आफिस में या तुम काम करोगी या फिर मैं। तुम इस टांगी से मेरा सर काट दो। वीडियो वायरल होने के बाद वन मंडल अधिकारी ने वायरल वीडियो पर फ़ौरी कार्रवाई करते हुए बाबू को दफ़्तर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। डीएफओ ने दफ़्तर में कार्यरत महिला कर्मी की शिकायत की जाँच सरकारी दफ़्तरो में कार्यरत महिला कर्मचारियों की लैगिक अपराधों से बचाव हेतु 2013 के अधिनियम के तहत गठित आंतरिक परिवाद कमेटी से जाँच कराने का आदेश दिया है।
महिला कर्मचारी को अश्लील गाली के साथ दिखाता है हथियार
वायरल वीडियो में लिपिक महिला को न केवल गाली देता नजर आ रहा है बल्कि महिला कर्मी के टेबल पर कुल्हाड़ी रखते हुए धमकाते दिखाई दे रहा है। वह महिला कर्मी को लगातार गाली देते हुए कहता है कि अब ऑफिस में या तो तुम काम करोगी या फिर मैं अब दोनों एक साथ इस दफ्तर में काम नहीं कर सकते। लिपिक लगातार महिला के साथ अभद्र व्यवहार के साथ गाली गलौज करते हुए थाने में रिपोर्ट करने की भी धमकी देता है। महिला ने शिकायत की है कि लिपिक लगातार उसे करीब 10 बार फोन करता है फोन नहीं उठाने पर वह उसे बर्बाद करने की धमकी देता है। जिससे उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित महिला कर्मी ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए के पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन पत्र दिया है। महिला कर्मी ने शराबी बाबू का वीडियो एवं ऑडियो भी बना कर पुलिस को दिया है। लेकिन आज दिनांक तक आरोपी के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही नही हुई है। आरोपी की पहुंच ऊपर तक है, बाबू धमकी देता है कि जहा शिकायत करना हो कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।