MP News
BJP की डबल इंजन सरकार विकास की लिख रही इबारत : वीडी शर्मा
BJP's double engine government is writing for development : VD Sharma

|
BJP’s double engine government – भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया चुनावी सभा को संबोधित,प्रदेश संगठन महामंत्री,जिले के प्रभारी मंत्री,सांसद सहित विधायक रहे मौजूद. BJP
सिंगरौली 23 जून – भाजपा मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा व जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह रामलीला मैदान पहुंच उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिये जाने की अपील की. BJP

सभा के दौरान ननि मेयर प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ज्वालामुखी माता व सेमरा बाबा नाम लिया और कहा की वह प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भले ही सिंगरौली पहली बार आ रहें है पर वह छात्र व विद्यार्थी परिषद के दिनों में सिंगरौली में कई बार आ चुके हैं. ऊर्जाधानी सिंगरौली में आने के बाद अपने आप ऊर्जा आ जाती है.
आज की सिंगरौली में पूरे देश के लोग रहते हैं. श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेसियों के अड़चन के बाद भी लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंगरौली को जिला बनाया और माइनिंग कालेज व मेडिकल कालेज की सौगात से लेकर जिले में कई विकासात्मक कार्य कराए. देश में बीजेपी की डबल इंजन सरकार है जो विकास की नई इबारत लिख रही है.
लेकिन नगर सरकार बनवाते है तो बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार बन जायेगी और जिले के नगर से लेकर प्रदेश व देश का चहुंमुखी विकास होगा. नगर सरकार बनवाने संवेदनशील, मिलनसार, सरल, सहज अनुभवी प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को वोट करके जिताएं और नगर व जिले को विकास को गति दें. श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान जनसंघ के जनक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कश्मीर की धारा 370 के संघर्षों को साझा किया और पीएम अटल बिहारी बाजपेई के एतिहासिक कार्यों को गिनाया. BJP

पीएम नरेंद्र मोदी के आयुष्मान योजना पीएम आवास योजनाए प्रदेश की संबल व सी एम विवाह योजना को गिनाते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 27 लाख आवास बनेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में सांसद रीती पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, संगठन प्रभारी विनोद यादव, चुनाव प्रभारी व प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा, अमर सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल सहित बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे. BJP
सिंगरौली विकास हेतु 12 हजार करोड़ का बजट हो रहा तैयार: बृजेन्द्र
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सिंगरौली आने मात्र से ही सकारात्मकता व ऊर्जा की अनुभूति होती है. मैं सरकार में खनिज मंत्री हूं और मुझे यह जानकर प्रसन्नता होती है की मेरे प्रभार के जिले में भरपूर खनिज संपदा उपलब्ध है. सिंगरौली देश को ऊर्जा देता है और अपने आप में संपन्न है. मुझे बताने में प्रसन्नता हो रही है की माइनिंग कॉलेज शीघ्र ही सिंगरौली में खुलने जा रहा है.
इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार में बदल दीजिए. जिससे हमारा सिंगरौली विकास में तीन गुनी रफ्तार हासिल कर सके और सिंगरौली के विकास के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के नेतृत्व में 12 हजार करोड़ का बजट तैयार किया जा रहा है. BJP
मेयर प्रत्याशी ने साष्टांग दण्डवत होकर मांगा आशीर्वाद
भाजपा BJP मेयर पद के प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पहले सभा में उपस्थित जनसमूह को साष्टांग दण्डवत नमन करते हुए कहा की मैं हमेशा आपकी सेवा में रहा हूॅ और आगे भी आपकी सेवा में ही लगा रहूंगा.
मैं नगर निगम में पहले अध्यक्ष पद पर रहते हुए आपकी सेवा की है और यदि इस बार आपका आशीर्वाद मिला और महापौर प्रत्याशी के रूप में विजय मिलती है तो निश्चित ही क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा. हमारी सरकार जिले के लिए कई सौगातें दे चुकी हैं और आने वाले समय में भी विकास की धारा नहीं रूकेगी. BJP