Collector राजीव रंजन मीना ने कलेक्टोरेट परिसर का किया औचक निरीक्षण, तो कई अधिकारियों को आया पसीना
Collector Rajiv Ranjan Meena did a surprise inspection of the collectorate premises, so many officers sweated

Collector Rajiv Ranjan Meena – कर्मचारियों में मचा हड़कम्प,रिकार्डों के संधारण कक्ष व खसरा नकल शाखा का किया निरीक्षण
सिंगरौली 15 जून- कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक भ्रमण पर निकलने से कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. इस दौरान कलेक्टर ने परिसर के अंदर साफ-सफाई रखे जाने के साथ रिकार्डों के संधारण को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये.
Also Read – पिता के इन दो शर्तो के कारण 47 साल की Ekta Kapoor ने आज तक नही की शादी,पढिये वजह ;

दरअसल कलेक्टोरेट परिसर में आज बुधवार को 11.30 बजे कलेक्टर राजीव रंजन मीना अचानक भ्रमण पर निकलने से कलेक्टोरेट में संचालित कई विभागों के अधिकारी,कर्मचारियों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गयी. (Collector)
इस दौरान कलेक्टर (Collector) ने खसरा नकल शाखा एवं रिकार्डों के संधारण कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को रिकार्डों के व्यवस्थित रख-रखाव कराये जाने के सख्त निर्देश दिया है. भ्रमण के दौरान भू-अभिलेख अधीक्षक दिवाकर सिंह, लोक सेवा केन्द्र अधिकारी रमेश पटेल, पुष्पराज विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें
