Singrauli – हाईवा-बोलेरो के बीच सीधी टक्कर,पुलिया के नीचे गिरी बोलेरो,8 लोग घायल
Singrauli - Direct collision between Haiva-Bolero, Bolero fell under the culvert, 8 people injured

Singrauli – Direct collision between Haiva-Bolero : सिंगरौली 11 जून। झारखण्ड प्रांत से तिलक चढ़ाकर वापस अपने घर कर्सुआलाल गांव वापस आ रहे थे की शनिवार की अलसुबह सितुल खुर्द स्थित लौआ नदी पुल के पास सामने से रेत परिवहन करने जा रहे तेज रफ्तार हाईवा वाहन के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें बोलेरो वाहन 10 फीट पुल के नीचे गहरे खाई में गिर गयी. बोलेरो वाहन में सवार करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. यह घटना माड़ा थाना क्षेत्र के इलाके की है.
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कर्सुआलाल निवासी जगन्नाथ गुप्ता के घर से तिलक लेकर झारखण्ड प्रांत के गढ़वा जिले में कल शुक्रवार को गये हुए थे. शनिवार की अलसुबह अपने घर बोलेरो वाहन क्र.एमपी 64 एम 2944 में सवार होकर वापस आ रहे थे की सितुल खुर्द लौआ नदी पुल के पास सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे हाईवा वाहन क्र.यूपी 64 बीटी 2502 के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में बोलेरो वाहन करीब 10 फीट पुलिया के नीचे खाई में समा गयी. Singrauli
Also Read – Urfi Javed : बोरे की ड्रेस में उर्फी ने दिखाया बूब्स, नेटिजन्स बोले-“इस बार टारजन बन गई देखें वीडियो

Singrauli में बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना में राजेश गुप्ता निवासी कुकराव, बाबूलाल गुप्ता, अनारकली गुप्ता, विष्णु गुप्ता, कनिशा गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, नेहा अग्रहरी, हर्षराज निवासी कर्सुआलाल व डेविड कोल वाहन चालक सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को पुलिस 100 वाहन के माध्यम से माड़ा पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया। जहां घायलों में राजेश गुप्ता की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। वहीं माड़ा पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच कर रही है. Singrauli
Also Read – Alia Bhatt : ससुराल पहुंची और नीतू कपूर यह कह कर छीन ली तिजोरी की चाबी ?
