MP News
Higher Secondary की पूरक परीक्षा में 159 छात्र रहे गैरहाजिर, 4 केन्द्रों में आयोजित हुई परीक्षा
159 students were absent in the supplementary examination of Higher Secondary, examination held in 4 centers

students 15were absent – सिंगरौली माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आज हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12 वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षा का आयोजन जिले के 4 विद्यालयों में आयोजित की गयी. Higher
जिसमें कुल 1138 दर्ज विद्यार्थियों में 979 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए वहीं 159 विद्यार्थी अनुस्थित रहे. दरअसल माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा बोर्ड की पूरक परीक्षा आज सोमवार को कक्षा 12 वीं के सभी विषयों का जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी थी. Higher

4 परीक्षा केन्द्रों में उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में 287 छात्रों में 257 उपस्थित व 30 छात्र अनुपस्थित रहे. उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी में 187 में 119 परीक्षार्थी शामि थे.
जबकि 68 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे. इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय बैढऩ में 365 में से 334 शामिल जबकि 31 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. इसके अलावा कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैढऩ केन्द्र में 299 में से 269 शामिल 30 अनुपस्थित रहे. कल से कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षाएं जिले के इन्हीं 4 केन्द्रों में आयोजित होंगे. Higher
Also Read – Dimple Kapadia करना चाहती थी सनी देओल से हर कीमत पर शादी ,लेकिन यह हकीकत जानने के बाद बी बना ली दूरी
