MP News
Indore Corona Cases : इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में ही मिले 45 मरीज
Indore Corona Cases: Corona cases increasing rapidly in Indore, 45 patients found in last 24 hours only

Indore Corona Cases Update : स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार यह वे मरीज हैं, जो किसी बीमारी के चलते अपनी जांच करवाने आए थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. Indore Corona Cases
भोपाल, 28 जून – मध्यप्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हॉट स्पॉट रहे इंदौर में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. सोमवार को इंदौर में कोरोना के 45 मरीज मिले हैं. चिंता की बात यह है कि इस दिन सिर्फ 96 सैंपल जांचे गए थे. इस हिसाब से हर दूसरा सैंपल संक्रमित मिला है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग न मास्क पहन रहे हैं न सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वक्त भी हम नहीं संभले तो हालात बिगड़ जाएंगे. Indore Corona Cases
Also Read – Bedroom Secret: 26 साल छोटी पत्नी संग मिलिंद सोमन ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, बोले- सेक्स में कौन ज्यादा फिट…

इंदौर के सीएमएचओ डा.बीएस सैत्या ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने सतर्कता डोज लगवाने के लिए पात्रता हासिल कर ली है यानी जिन्हें दूसरा टीका लगवाएं नौ माह या इससे अधिक समय हो चुका है, वे अनिवार्य रूप से कोरोना की सतर्कता डोज लगवा लें. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. Indore Corona Cases
फ्रंटलाइन कोरोना वर्करों को शासकीय अस्पताल में सतर्कता डोज नि शुल्क लगाया जा रहा है. अन्य को इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. डा.सैत्या ने आमजन से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और थोड़ी-थोड़ी देर में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें. Indore Corona Cases