
Ratlam child: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (MP Ratlam) में एक महिला ने एलियन (Alien) जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है. हाल ही में पैदा हुए इस बच्चे का चेहरा पूरा एलियन की तरह दिख रहा है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसे देख हर कोई हैरान है. इस बीच डॉक्टर्स ने उसके ऐसा होने की वजह बताई है.Ratlam
Child looks like alien born in ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम Ratlam में जन्मे नवजात को अनोखा बच्चा माना जाता है। बच्चे को देख हर कोई हैरान है। रतलाम Ratlam के बड़ावदा इलाके की रहने वाली साजेदा ने इसे रतलाम के शासकीय एमसीएच (मातृ एवम शिशु चिकित्सा इकाई) अस्पताल में जन्म दिया है. मासूम की हालत नाजुक होने के चलते अब उसकी जान बचाने को लेकर मशक्कत की जा रही है.इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि यह समस्या जेनेटिक प्रॉब्लम है. इस वजह से बच्चे के शरीर की त्वचा विकसित नहीं हो सकी है. शरीर की नसें दिखाई दे रही हैं.Ratlam
ये तक पता नहीं लड़का है या लड़की
आईसीयू इंचार्ज डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बड़ावदा निवासी शफीक की पत्नी साजेदा की डिलीवरी में हुई है. बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है. डॉक्टर कुरैशी का कहना है कि बच्चे का जन्म पूरे समय यानी 9 महीने के बाद हुआ है. लेकिन जन्मजात विकृति होने से इस बच्चे की हालत ऐसी हो गई है.नवजात शिशु के शरीर पर चमड़ी ही विकसित नहीं हुई. जिसके चलते उसके शरीर की सारी नसें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. Ratlam
जन्मे नवजात बच्चे की त्वचा नहीं होने की वजह से उसकी आंखें, होंठ,कान आदि भी सूजे हुए हैं. पहली नजर में देखने पर बच्चा एलियन जैसा दिख रहा है.लेकिन इसके पीछे की वजह जेनेटिक समस्या बताई जा रही है. इसी जेनेटिक समस्या की वजह से बच्चा ऐसा दिख रहा है. फिलहाल नवजात शिशु को इलाज के लिये एसएनसीयू में रखा गया है.जहाँ डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाये हुए हैं.Ratlam
Also Read- ‘Aashram 3’ के आते ही ‘Aashram 4’ का टीजर रिलीज, इस बार कहानी में बाबा इसके साथ इसके साथ बनायेगें सम्बन्ध

आईसीयू इंचार्ज डॉ. नावेद कुरैशी ने ये भी कहा, ‘ऐसी स्थिति लाखों में किसी एक बच्चे को होती है. इस बच्चे की स्किन तक डेवलप नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से उसके शरीर की सारी नसें स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ रही हैं. चमड़ी न होने की वजह से उसकी आंखें, होंठ पर भी सूजन देखी गई. वहीं इसी वजह से अभी तक यह साफ भी नहीं हो पाया कि ये अनोखा बच्चा मेल है या फीमेल.Ratlam
डॉक्टर ने बताई ये बड़ी वजह
पहली नज़र में, बच्चा एक एलियन जैसा लगता है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह एक आनुवंशिक समस्या के कारण है. मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चे को कोलोडियन बेबी कहा जाता है। यह एक अनुवांशिक रोग है. जहां गर्भावस्था के दौरान बच्चे की त्वचा का विकास नहीं होता है और इससे उसके अंग सूज जाते हैं और नसें बाहर देखी जा सकती हैं. वहीं, चाइल्ड केयर टीम का कहना है कि नवजात को फिलहाल एनआईसीयू में रखा जा रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।Ratlam
इलाज में आ रही दिक्कत
डॉक्टरों का ये भी कहना है कि ऐसे बच्चे को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. बच्चे की अंगुलियां और गुप्तांग भी पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं. गुप्तांग के सही तरीके से डेवलप नहीं होने की दशा में फिलहाल यह संशय है कि यह बच्चा मेल है या फीमेल.Ratlam
नवजात शिशु इलाज में काफी दिक्कत आ रही है. त्वचा की कमी के कारण बच्चे को छूना मुश्किल होता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बच्चे को बेहतर इलाज के लिए कहीं और रेफर नहीं किया जा सकता क्योंकि बाहर का मौसम बच्चे की जिंदगी को खतरे में डाल सकता है। इस कारण उसका इलाज रतलाम Ratlam जिला अस्पताल में चल रहा है.Ratlam
Also Read- Video – Disha Patani का नएयरपोर्ट पर दिखा अंडरबूब ,फोटोज देख फैंस बोले-पटानी पटाखा नहीं बम हैं
