Shivraj सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रालय समेत सरकारी दफ्तरों में आज राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान

Big decision of Shivraj government – भोपाल, 01 जुलाई मध्य प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में परंपरा के मुताबिक आज (शुक्रवार को) सामूहिक राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम् और राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गायन होगा. इसके बाद दफ्तरों में जुलाई माह के कामकाज की शुरुआत होगी. Shivraj
जुलाई माह के प्रथम कार्यदिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वन्दे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन गण मन” का सामूहिक गायन प्रात: 11 बजे किया जाएगा. वर्षा होने की स्थिति में उक्त गायन मंत्रालय क्रमांक-1 के कक्ष क्रंमाक 506 में होगा. Shivraj

वहीं, कमिश्रनर और कलेक्टर कार्यालयों में आज सुबह 11.00 बजे राष्ट्रीय गीत “ वंदे मातरम् ” का गायन होगा। कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगने वाले कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रगान जन – गण – मन एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सरकारी दफ्तरों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. Shivraj
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर वन्दे मातरम् का गायन सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कराए जाने के निर्देश हैं । निर्देशों में यह भी लेख है कि इस तिथि पर सार्वजनिक अवकाश होने पर यह आयोजन अगले कार्य दिवस पर आयोजित होगा। सरकारी दफ्तरों में सामूहिक वंदे मातरम गायन के बाद ही माह के कामकाज की शुरुआत होती है. Shivraj
