MP News
Singrauli – स्कूली छात्रों को ले जा रहा आटो खड़े आटो वाहन से टकराया,5 छात्रों को आयी गंभीर चोटें, तीन को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

Singrauli – Auto carrying school students collided with a parked vehicle : सिंगरौली 3 अगस्त। सरई थाना क्षेत्र के रेलवे पटरी झारा गांव के पास करीब 10 बजे एक आटो वाहन स्कूली बच्चों को बैठाकर तेज रफ्तार में विद्यालय छोडऩे जा रहा था की रास्ते में खड़े एक अन्य आटो वाहन से अनियंत्रित होकर टकरा गया। जिसमें आटो में सवार 5 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटे आयी हैं। जिन्हें उप स्वास्थ्य केन्द्र सरई में प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सकों ने तीन छात्र-छात्राओं को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है.Singrauli
Singrauli – Auto carrying school students collided with a parked vehicle : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आटो चालक सरई स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के छात्रों को भरसेंड़ा से लेकर छोडऩे के लिए आ रहा था की तेज रफ्तार व आटो चालक की लापरवाही के चलते आटो वाहन क्र.एमपी 17 आर 9376 अनियंत्रित होकर रेलवे पटरी झारा गांव के समीप खड़े एक अन्य आटो वाहन क्र.एमपी 66 आर 1927 से टकरा गया। जिससे आटो वाहन में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं में से 5 को गंभीर चोटे आयी हैं.Singrauli
घटना की सूचना पर मौके से पहुंची सरई पुलिस ने तत्काल रूप से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल छात्रों को ईलाज के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र सरई के लिए रवाना किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आनंद जायसवाल, सोना जायसवाल एवं मायावती जायसवाल को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार सुचारू रूप से चल रहा है.Singrauli
Also Read-Urfi और मल्लिका से ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनी रश्मिका ,जीभ निकाल दिखाया अंडरगार्मेंट्स और बूब्स ,बॉयफ्रेंड को आया गुस्सा

Also Read-Sridevi के दुनिया छोड़ते ही बोनी कपूर के कंट्रोल से बाहर हुईं जान्हवी कपूर ,अब शादी शुदा शख्स के साथ कर रही गलत हरकत फोटो वायरल !

Also Read-Sridevi की तरह उनकी बेटी जाह्नवी कपूर शादीशुदा शख्स के साथ गुजर रही रातें, चोरी छुपे उसके साथ कर रही थी यह काम
