Urban body elections : नाम निर्देशन फार्मों की जांच आज, मेयर के 15 एवं पार्षद के 262 प्रत्याशियों ने दाखिल किया है पर्चा
Urban body elections : scrutiny of nomination forms today, 15 mayor's and 262 councilor's candidates have filed

Urban body elections : सिंगरौली 19 जून नगर पालिक निगम सिंगरौली में आगामी 6 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए नाम निर्देशन फार्मो की जांच कल 20 जून को किया जायेगा वहीं नाम निर्देशन एवं चिन्हों का वितरण 22 जून को होगा. Urban body
दरअसल नगरपालिक निगम सिंगरौली के मेयर पद के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप, सपा, बसपा, भाकपा, शिवसेना, जन कल्याण सहित 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म जमा किया है. इसमें निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. वहीं 45 वार्डों के लिए 262 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किया है. इन नामांकन फार्मों की जांच कल 20 जून को कलेक्टोरेट एवं तहसील कार्यालय बैढऩ में किया जावेगा. पार्षद पद के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थी वार्ड क्र.41 में हैं. जहां 17 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है. जबकि सबसे कम मात्र 2 प्रत्याशी वार्ड क्र.23 में हैं. Urban body
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल

गली-मोहल्लों में शुरू हुई चुनाव की चर्चाएं
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की चर्चाएं अब होले-होले जोर पकडऩे लगा है. गली-मोहल्लों के अलावा, तिराहो, चाय पान के ठेलों पर इन दिनों चुनावी चर्चाएं खूब चलने लगी है. हालांकि अभी चुनाव होने के कई दिन बाकी हैं. लेकिन शहरी क्षेत्र में मेयर किस दल का निर्वाचित होगा अभी कौन भारी है इस पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही इस दौरान कयासों का दौर भी खूब लगाया जा रहा है. पंचायत में सरपंची व जिला, जनपद सदस्य के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चाएं खूब चलने लगी हैं. हार-जीत का अभी से दावे किये जा रहे हैं. Urban body
रूठों को मनाने की शुरू हैं कवायदें
भाजपा, कांग्रेस से रूठे हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को मनाने के लिए दोनों दल के बड़े नेता सक्रिय हैं. हालांकि अभी सबसे बड़ी नाराजगी भाजपा में दिख रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है.
मेयर एवं पार्षद टिकट वितरण को लेकर दोनों दलों के कई कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. वहीं दोनों दलों के कई नेताओं ने पार्टी से अलविदा भी कह दिया है. फिर भी इन नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का जिम्मा दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं को सौंपा गया है. जहां डेमेज कन्ट्रोल के प्रयास किये जा रहे हैं. इसमें कितनी सफलता मिलती है यह आने वाला चुनावी परिणाम ही बतायेगा. Urban body
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !
