
मध्यप्रदेश – कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हो गई है। इस लिहाज से यह कहना गलत नहीं होगा की इंदौर डेंजर जोन में जा चुका है। एमजीएम इंदौर मेडिकल कॉलेज डीएम डॉ ज्योति बिंदल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार सुबह 65 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से मौत के मामले में राज्य में मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
As I web site possessor I believe the content matter here is rattling excellent , appreciate it for your hard work. You should keep it up forever! Best of luck.