
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को भेजा मोबाइल संदेश
सीधी —मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मोबाइल संदेश में कहा है कि कोरोना की विपत्ति में सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ एवं अन्य रबी उपज खरीदने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों की सुविधा के लिये मंडियों के अलावा, सौदा पत्रक के माध्यम से कृषि उपज निजी खरीदी केन्द्रों एवं व्यापारियों को घर से बेचने की भी व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया है कि इन व्यवस्थाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से कहा है कि चिंता नहीं करें, सरकार आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा है कि 31 मई तक उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ की खरीदी होगी। साथ ही, सौदा पत्रक से 30 जून तक किसान अपनी फसल बेच पाएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन करें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। गमछा तो हम रखते ही हैं, उसका मास्क के रूप में उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।
I like your writing style truly enjoying this web site.
I found your weblog web site on google and verify just a few of your early posts. Proceed to keep up the superb operate. I simply extra up your RSS feed to my MSN News Reader. In search of forward to reading extra from you afterward!…