शुक्रवार तक खुल रही थी शराब की दुकाने,
एमपी -कोरोना वायरस के कहर से शराब संविदाकार भी अछूते नहीं रहे जी हां प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित करते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी बावजूद इसके प्रदेश भर में शराब दुकानें खुल रही थी लेकिन शराब दुकान के खुलने को लेकर प्रदेश के कई सामाजिक संगठनों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए शराब दुकान को बंद करने का फरमान सुनाया है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से शराब संविदाकारो में नाराजगी बढ़ गई है!आदेश के मुताबिक 21 दिनों की लाख डाउन के दौरान लगातार शराब दुकान खुल रही थी जिसका विरोध सामाजिक रूप से कई संगठनों ने किया सामाजिक संगठनों का कहना था कि क्या शराब आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत आता है कि प्रदेश भर में शराब दुकानें खुली हुई है। इससे पहले शुक्रवार सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ये दुकानें खुल रही थीं।दरअसल पीएम मोदी ने यह स्पष्ट किया था कि इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित लोग ही घरों से बाहर निकल सकेंगे. इन आवश्यक वस्तुओं में राशन, दूध, दवा, सब्जी आदि शामिल की गई हैं और शराब के ठेके इसमें शामिल नहीं हैं. इसके बावजूद यहां शराब की दुकानें अब तक खुल रही थीं.
1 Comment
Excellent post but I was wondering if you could write a litte more on this subject? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit more. Thank you!