सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर गोटेगांव पुलिस ने किया मामला दर्ज,
कोरोना वायरस के नाम पर शांति भंग करने के मामले में प्रदेश की पहली सम्भावित कार्यवाही,
गोटेगांव के युवक कमलेश साहू को किया गया गिरफ्तार,
नरसिंहपुर -कोरोना वायरस से पूरा विश्व डरा हुआ है इसी बीच नरसिंहपुर के गोटेगांव के रहने बाले कुछ युवा गोवा घूमने गए थे वहां से लौट कर वापस आए हैं जिनका पूर्ण तरीके से गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल चेकअप भी कराया गया था।जिसमें कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए और वह पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। इसी बीच गोटेगांव के रहने वाले कमलेश साहू युवक ने उनके वापस लौटने पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रमित पोस्ट डाल दी जिससे दहशत का माहौल बन गया जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी और गोटेगांव थाना प्रभारी द्वारा भ्रमित अशांति पोस्ट डालने वाले युवक कमलेश साहू को झूठी पोस्ट अफवाह फैलाने वाली धाराएं लगाकर कार्यवाही कर जेल पहुंचा दिया।आपदा की इस घड़ी में भ्रमित जानकारी और अफवाह न फैलाने की पुलिस की अपील हैं … कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी अफवाह ना फैलाएं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
2 Comments
You have brought up a very great points, regards for the post.
Greetings! Very helpful advice on this article! It is the little changes that make the biggest changes. Thanks a lot for sharing!