
सिंगरौली –इंदौर जेल से शिफ्ट किये गए सतना जिला जेल से 2 कोरोना पीड़ित रासुका अभियुक्तों को संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया जबकि अभी तक विंध्य क्षेत्र में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला था इस प्रकार मप्र शासन द्वारा जबरदस्ती कलेक्टर रीवा के मना करने के बावजूद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जाना चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है उक्त बातें अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कही है, श्री द्विवेदी ने कहा कि संजय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय विंध्य क्षेत्र रीवा संभाग का सबसे बड़ा एकमात्र चिकित्सा का केंद्र है यहां पर रीवा संभाग के सभी जिलों से कई तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीज अपने इलाज हेतु प्रतिदिन आते रहते हैं ऐसे में कोरोना पीड़ित सतना जेल से कोरोना पीड़ितों के कारण संक्रमण का खतरा पूरे रीवा संभाग में फैलने की संभावना बढ़ गई है भिंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि सांसद एवं विधायक व अन्य संगठन के लोगों से मैं अपील करता हूं कि संक्रमण पीड़ित कोरोना मरीज को तत्काल विंध्य क्षेत्र की धरती से अन्यत्र स्थानांतरित करने का कार्य करें नहीं तो संक्रमण फैलने की स्थिति में विंध्य क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी,कोरोना संक्रमित मरीज को रीवा की धरती से बाहर अन्यत्र जबलपुर व इंदौर जहां भी पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है उन्हीं जगहों पर एक साथ ऐसे मरीजों का इलाज किया जाना चाहिए ताकि इसके फैलने का खतरा कम रहे व रोकथाम हेतु व्यवस्थित व्यवस्था हो सके, जिस प्रकार दूसरे देश चीन ने एक ही जगह पर अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों का इलाज कराया था उसी तर्ज पर एक ही छत के नीचे कोरोना संक्रमित पीड़ितों का इलाज होना चाहिए, चीन ने कोरोना संक्रमित महामारी पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है
Rattling great visual appeal on this web site, I’d value it 10 10.