कोरोना वायरस से बचाने एक युवक ने अपने खर्च से जुगाड़ कर शहर की गली,मोहल्ला,सड़को और घरों को कर रहा सेनिटाइज
कटनी : मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है फिर चाहे वह काम कितना ही बड़ा क्यों ना हो जी हां हम बात कर रहे हैं कटनी जिले के एक ऐसे युवक की जिसके पास ना कोई संसाधन था ना कोई जुगाड़ बावजूद इसके युवक ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने की मुहिम छेड़ दी है पहले तो वह देसी जुगाड़ से शहर को सैनिटाइज कर रहा था लेकिन जब युवक के हौसले और मुहिम की जानकारी समाज को लगी तो हर कोई आगे आकर युवक की मदद करने लगा दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे इक्कीस दिन का लॉक डाउन लागू है । जिसके चलते लोग अपने घरों से निकल नही रहे हैं । शासन प्रशासन भी केवल और केवल लोंगो के शोसल डिस्टेंस और आइसोलेशन तक सीमित है । ऐसे में मध्यप्रदेश के कटनी में एक युवक ने कोरोना से बचाव की अनोखी मुहिम छेड़ रखी है। मौसूफ़ अहमद नामक युवक नगर निगम और प्रशासन से मदद न मिलने के बावजूद स्वयं के खर्चो से सेल्फ संसाधनों का उपयोग कर शहर को सेनिटाइजर कर रहा है । गुरुनानक वार्ड के पूर्व पार्षद मौसूफ़ अहमद उर्फ बिट्टू के जज्बे को सलाम कर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।बिट्टू ने जुगाड़ से एक छोटा हाथी वाहन पर मशीनरी को फिट किया। जिसमें दवाई के लिए ड्रम और जनरेटर सेट लगाया गया । जिसकी मदद से स्प्रे गन लगाकर बिट्टू खुद ही शहर को सेनिटाइज कर रहे है । कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिट्टू द्वारा किए जा रहे उपाय की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। बिट्टू का यह कार्य लोंगो व जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा दायी साबित हो सकता है ।