
डबरा- जहां पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है जिसको लेकर पूरा देश लॉक डाउन हो चुका है वहीं दूसरी तरफ एक घर पर 50 अंडो के साथ दो जहरीले सांपों का कब्जा हो गया है।जी हां सांप का नाम सुनते ही अक्सर कुछ लोगों की घिग्घी बंध जाती है। ऐसे में जरा सोचिए कि उस इंसान का हाल क्या होगा, जिसके घर में 50 अंडों के साथ दो जहरीले सांप निकल आएं। आपको सुनने में ये भले ही अजीब लगे लेकिन ऐसा सच में हुआ है। डबरा के वार्ड क्रमांक 8 के बिहार कालोनी में सियाबाई महिला के घर 50 अंडे के साथ दो सांप घर घर में ही डेरा जमा लिया। वो महिला कुछ समझ पाती सांपों ने उसके पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया। इतनी बड़ी संख्या में सांपों के अंडे सहित दो सांपों को देखकर दहशत के मारे घर के मालिक का बुरा हाल हो गया वहीं, सांपो को देखने के लिए लोगों का भी जमावड़ा लग गया। महिला डरी सहमी हुई सुबह से प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसके घर से सांपों को बाहर निकाला जाए लेकिन लाक डाउन की स्थिति में कोई भी स्थानीय नाथ बाबा ना मिलने से सांप घर में ही बैठे हुए हैं । दोनों सांप जोड़ी से घर में अंडों के पास बैठे हुए हैं इस बीच जिला वन मंडल अधिकारी से बात करने पर आश्वासन मिला है कि जल्दी ही सांप पकड़ने वाली टीम डबरा भेजी जाएगी लेकिन इस लाक डाउन की स्थिति में वन मंडल कर्मी भी डबरा पहुंचने में असमर्थता दिखा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।अब देखना होगा कि सांप कब अपना ठिकाना छोड़ते हैं और कब महिला के घर को मुक्त करते हैं फिलहाल महिला के बगल में दूसरा मकान बना हुआ है उसी में उसका निवास है।
Keep up the fantastic piece of work, I read few blog posts on this web site and I think that your web blog is really interesting and has lots of great information.
What¦s Going down i am new to this, I stumbled upon this I’ve found It positively useful and it has aided me out loads. I am hoping to contribute & assist other users like its helped me. Good job.
I am continually searching online for posts that can benefit me. Thanks!