

लगातार खबरों के अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और लाल बटन दबाएं, जुड़े रहिए जनता की आवाज के लिए विन्ध्य न्यूज़ वेबसाइट से, खबर विज्ञापन के लिए संपर्क करें – नीरज मिश्रा-7000485242,9826657463 पर
टीकमगढ़–मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है,लॉकडाऊन और कोरोना से बचने सोशल डिस्टेन्स के सारे नियम कायदे भूल खानों के पैकटों पर टूट पड़े है लेकिन इन्हें रोकने वाला वहां कोई नहीं है दरअसल सामाजिक संस्थाओं ने गरीबों को घर-घर भोजन पहुचाने का जिम्मा उठाया है। जिला प्रशासन ने सरकारी वाहनों में रखकर खादय सामग्री के पैकेट बाटने गरीब बस्तियों तक पहुचे थे लेकिन वहां वाहन के पहुचते ही लोग वाहन और खाने के पैकटों पर लॉकडाऊन और कोरोना से बचने के सोशल डिस्टेन्स के सारे नियम कायदे भूल खानों के पैकटों पर टूट पड़े, ऐसे वक्त पर प्रशासन की यह लापरवाही भारी भी पड़ सकती है, प्रशासन को चाहिए था कि लोगों को लाइन में एक निश्चित दूरी से खड़ा कर फिर ये खाना बंटवाते, किन्तु ऐसा नही हुआ, प्रशासन के इस लापरवाह पूर्ण कृत्य से भले ही लोगो के पेट की भूख शांत हो गई हो पर कही उनकी यह लापरवाही लोगो के जीवन पर आफत ना बन जाए।
Hiya, I’m really glad I’ve found this info. Today bloggers publish only about gossips and web and this is actually frustrating. A good website with exciting content, that’s what I need. Thank you for keeping this site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.