पथरौला/सीधी। मझौली थाना अंतर्गत पथरौला चौकी के सहिजनहां गांव में दो सगे भाई – बहन की खाईनुमा गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। खबर लगते ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।जिस किसी ने सुना घटना स्थल पर पहुँच गये। दोनों भाई बहन घर के नजदीक घर में भूसा लेने जा रहे थे कि उनके पैर में कीचड़ लग गया । कयास लगाया जा रहा है कि खाईनुमा गड्ढे में कीचड़ धोने गए भाई बहन कीचड़ साफ ही कर रहे होंगे उसी दौरान पैर फिसल गया होगा। जहां खाईनुमा गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई है।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि श्रीसंत केवट 9 वर्ष, अनामिका केवट 6 वर्ष पिता राज बहोर केवट 35 वर्ष निवासी सहिजनहां अपने घर से चंद मीटर दूर दादी के घर मवेशियों के लिए गेहूं का भूसा लेकर जा रहे थे इनके साथ एक चचेरा भाई भी था। जाते वक्त रास्ते में इनके पैरों और चप्पलों में मिट्टी लग गई थी जिसे साफ करने के लिए यह तीनों खाईनुमा गड्ढे में चले गए। मिट्टी खिसकने से श्रीसंत और उसकी बहन अनामिका पानी में गिर गई। फिर वह दोबारा ऊपर नहीं आए। जिन्हें बचाने के लिए कृष्णा केवट 11 वर्ष पानी में गया, लेकिन वह बचाने के दौरान डूबा जा रहा था। संयोग बस एक पेड़ की डाली उसके हाथ में लग गई जिसे वह पकड़े हुए था। इत्तेफाक से उसी रास्ते से एक गांव का आदमी निकला और कृष्णा को बाहर निकाल लिया। तब तक दोनों भाई बहनों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।
परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल
मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया । घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए इस दौरान बच्चों की परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि अपने परिवार का मासूम इकलौता बेटा है।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मझौली थाने में दी गई जहां जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
3 Comments
Very interesting info !Perfect just what I was searching for! “He who spares the wicked injures the good.” by Seneca.
I love the efforts you have put in this, appreciate it for all the great articles.
Pretty section of content. I just stumbled upon your web site and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts. Anyway I’ll be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.