उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश में आगर मालवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के भदोही विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी विधायक विजय मिश्रा को आगर-मालवा पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले यूपी के बाहूबली अपराधी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। बाद में कानपुर ले जाते समय उसने भागने की कोशिश की तो एनकाउंटर कर दिया गया था। विजय मिश्रा ने भी अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है शायद यही वजह रही कि यूपी से भाग करें एमपी में शरण ली थी। हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा था कि ब्राह्मण हूं, इसलिए यूपी पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है !
बता दें कि विजय मिश्रा अपने कुछ लोगों के साथ यहां छिपे हुए थे। यूपी पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।विधायक मिश्रा कार (यूपी-60-बीआर-6030) से उज्जैन होते हुए आगर-मालवा पहुंचा था। मार्ग में तनोड़िया थाना के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ के लिए थाने लाए। विधायक के साथ तीन अन्य लोग भी हैं। थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
विधायक विजय मिश्रा पर 73 मामले दर्ज हैं ! उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा एक दिन पहले से ही फरार चल रही हैं। मामले में मीरजापुर में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। हाल ही में विधायक और उनकी पत्नी व बेटे विष्णु पर गोपीगंज कोतवाली (भदोही) में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसी मामले में कार्रवाई की है।हालांकि पुलिस के अधिकारी इसे लेकर कुछ भी बात करने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने इनसे गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। आगर जिले के तनोड़िया से विधायक, कार ड्राइवर और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि विधायक विजय मिश्रा ने अपना वीडियो जारी करते हुए एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी। विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान कर रही है। और पुलिस उनका एनकाउंटर कर सकती है। विजय मिश्रा का वीडियो वायरल होने के बाद भदोही पुलिस ने इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया है। विधायक के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रामबदन सिंह ने भी एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि विधायक विजय मिश्र के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, वह वीडियो जारी कर केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
3 Comments
After study a few of the weblog posts on your web site now, and I truly like your manner of blogging. I bookmarked it to my bookmark website listing and shall be checking again soon. Pls take a look at my web site as properly and let me know what you think.
Really great information can be found on blog.
Very interesting details you have noted, thanks for putting up.