बुरहानपुर। लाइनमैन को लाइट सही करना उस समय महंगा पड़ गया, जब वह चालू बिजली लाइट सही करने आजाद वार्ड क्षेत्र पर बने पोल पर चढ़ गया। इसी दरम्यान अचानक लाइनमैन करंट दौड़ गया और उसे करंट लग गया। लगभग वह पोल से आधा घंटे तक उल्टा चिपका रहा ।इस दौरान उसका शरीर करंट से झुलस गया। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई तब कहीं जाकर लाइनमैन को नीचे उतारा गया। वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
घटना की जानकारी लगते ही बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद कराया बिजली सप्लाई बंद होते ही वहां मौजूद लोगों ने लाइनमैन को नीचे उतारा। इस दौरान लाइनमैन बेहोश हो गया था फिलहाल स्थानीय लोगों ने लाइनमैन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी इस बात की है कि बिजली सप्लाई होने के बाद भी आखिर लाइन में कैसे खम्भे में बिजली ठीक करने के लिए चड़ गया।
शटडाउन लेने के बाद भी आया करंट
घटना बुरहानपुर जिले के आजाद वार्ड क्षेत्र की है जहां एक प्राईवेट लाइनमैन लाइट सही करने खम्भे पर चढ़ा। कर्मचारी के अनुसार वह लाइट सही करने के लिए पहले ही शट डाउन लेकर आया था, इसके बावजूद भी पोल में लाइट आखिर कैसे आई? लाइट आने से बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। लाइनमैन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम अपनी जांच में जुटी हुई है।
https://youtu.be/fmn380q1jn0