
भरतपुर के डीएम व एसएसपी तथा मथुरा के एसएसपी पहुंचे मौके पर
मथुरा — लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश और राजस्थान का मथुरा बॉर्डर जंग का मैदान बन गया। यहां दोनों प्रदेशों की पुलिस के बीच रविवार को भिड़ंत हो गई। राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने सीमा पर लगा बैरियर तोड़ दिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही भरतपुर और मथुरा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तब कहीं जाकर मामले को शांत करवाया जा सका।

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस बिना किसी रिकॉर्ड के झारखंड-बिहार के श्रमिकों को यूपी में प्रवेश करा रही थी, जिसका मथुरा पुलिस ने विरोध किया। इसके बाद राजस्थान पुलिसकर्मियों ने मथुरा बॉर्डर पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और प्रवासी श्रमिकों को मथुरा के रास्ते यूपी में प्रवेश कराने का प्रयास किया गया।

इससे पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आई गई। दो पुलिसकर्मियों के हाथ में चोट लग गई। सूचना मिलने के बाद सीमा पर भरतपुर के डीएम व एसएसपी तथा मथुरा के एसएसपी पहुंच गए हैं। दोनों जिलों के आला अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। खास बात यह है कि मथुरा के जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
Yay google is my king helped me to find this great website ! .