
सीधी। वैश्विक महामारी बनी कोरोना के चलते पूरे देश को लाख डाउन कर दिया गया है ऐसे में गरीब दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने की भी समस्या होने लगी है.विपदा की इस घड़ी में सरकार सहित सामाजिक संस्थाओं ने गरीबों के सहयोग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इसी कड़ी में सिंगरौली जिला इकाई के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में जरूरमंदो तक लगातार राशन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सुविधायें मुहैया करायी जा रही हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि रामपुर नैकिन,मझौली,चुरहट, सीधी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जरूरतमंदो की पहचान कर उनके घर तक आवश्यक सुविधायें मुहैया करायी जा रही हैं। उक्त कार्य में जिले के युवा वर्गो में जन सेवा करने हेतु एक विशेष उत्साह उमंग देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाऊन अवधि में आमजनों के हितों की रक्षा करने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं वहीं हम सब का भी दायित्व बनता है कि यथा उचित जरूरतमंदों की मदत करें।

श्री मिश्रा ने बताया विगत कई दिनों से लगातार जिले में जरूरतमंदो तक राशन सामग्री पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं रविवार को वार्ड नम्बर 01 एवं 02 में एनएसयूआई के द्वारा ऐसे परिवारों का चुनाव किया गया जहॉ लॉक डाऊन अवधि के दौरान लोगों को दो वक्त की रोटी के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे चिहिंत सैकड़ो परिवारों तक गेहॅू, चावल,आलू,प्याज,तेल,नमक,बिस्किट, साबुन,हल्दी,जीरा सहित अन्य खाद्य पदार्थो का पैकेट बना कर मुहैया कराया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रदीप तिवारी,अनीश सबर के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस सहित समय समय पर हॉथ धोने के लिये प्रेरित किया गया।
We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your site provided us with helpful info to work on. You’ve performed an impressive job and our whole community might be grateful to you.
I appreciate, cause I found exactly what I was looking for. You have ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye
This design is spectacular! You most certainly know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Wonderful job. I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!