
सीधी – जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोरोना संक्रमितो की आज आई रिपोर्ट में एक और पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीज नासिक में मजदूरी का काम करता था। लॉक डाउन उनके बाद वापस सीधी जिले के पहले कोरोना पेशेंट वंश बहोर साकेत कोल्हूडीह के साथ 54 लोगों के ग्रुप में सीधी पहुंचा था इस खबर से प्रशासन सहित पूरे जिले में चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 6 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित महाबली सिंह कुसमी ब्लाक का रहने वाला है। हर जिले के पहले कोरोना पेशेंट वंश बहोर साकेत कोल्हूडीह के साथ 54 लोगों के ग्रुप में सीधी पहुंचा था। इसका भी सैंपलिंग किया गया था जहां आज रिपोर्टट पॉजिटिव आई है । हालांकि नासिक से वापस आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर कुसमी में क्वॉरेंटाइन था।
CM शिवराज ने प्रियंका गांधी को बुलाया मध्य प्रदेश,जानिए क्या है वजह!
बताया जा रहा है कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे कुसमी गांव को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है जहां आप गांव से ना तो कोई बाहर जा सकता और ना बाहर का व्यक्ति कोई अंदर प्रवेश कर सकता पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन संक्रमित मरीज को कुसमी से सीधी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है
It is actually a nice and helpful piece of info. I?¦m satisfied that you simply shared this useful information with us. Please stay us up to date like this. Thank you for sharing.