बुरहानपुर- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज बुरहानपुर मे करीब 200 करोड रुपयो के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही उन्होने बुूरहानपुर मे बनाए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद मे बनाए गए अटल स्मृति स्थल का लोकार्पण भी किया, मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बुरहानपुर मे रहे, मुख्य कार्यक्रम बुरहानपुर के परमानंद गोविदजीवाला ऑडिटोरियम मे आयोजित किया गया, जहां पर सर्वप्रथम स्वास्थ्य क्षेत्र मे काम करने वाले डॉक्टर्स एवं स्वथ्य कर्मियो को कोरोना योद्धा के रुप मे सम्मानित किया गया, इस मौके पर उन्होने कहा कि कोरोना को कंट्रोल करने के रुप मे बुरहानपुर मॉडल को पूरे देश मे सराहना मिल रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन प्रदेश मे इस समय सिर्फ कोरोना के 11 पॉजीटिव केस ही रह गए है, उन्होने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जनता से अपील की है, विकास कार्यो का शिलान्यास करते हुए उन्होने पूर्व सांसद स्व. नंदकुमारसिंह चौहान को याद करते हुए कहा कि नंदु भैया के अधुरे कार्यो को हम पूरा करेंगे।
बुरहानपुर को टेक्स्टाइल हब के रुप मे विकसित करने के लिए करीब 600 करोड रुपए का निवेश लाने के साथ ही उन्होने स्थानीय टेक्सटाइल उद्यमियो से भी उनके सामने आ रही कठिनाईयो को लेकर चर्चा की, साथ ही बुरहानपुर के टेक्सटाइल उद्यमियो को निवेश को लेकर उनकी योजनाओ पर बात करने के लिए भोपाल आमंत्रित भी किया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुरहानपुर मे हुए आज के दौरे को राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योकि आने वाले दिनो मे खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र मे उपचुनाव भी होना है और आगे नगरीय निकाय चुनाव की आने वाले है जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण के समय को राजनीतिक रुप से चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने दौरे के दौरान टेक्सटाइल व्यवसायियो से भी चर्चा की, टेक्सटाइल उद्योगपतियो ने व्यवसाय मे आ रही समस्याओ को मुख्यमंत्री के सामने रखा, मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर को टेक्स्टाइल हब के रुप मे विकसित करने के लिए करीब 600 करोड रुपए का निवेश लाने की घोषणा की, साथ ही उन्होने स्थानीय टेक्सटाइल उद्यमियो से भी उनके सामने आ रही कठिनाईयो को लेकर चर्चा की, मुख्यमंत्री ने कहा कि नए उद्योग नगर मे व्यवसायियो को सस्ती जमीन और बिजली सब्सिडी दिए जाने की उनकी मांग पर स्थानीय उद्योगपतियो को आगामी 26 जुलाई को निवेश को लेकर उनकी योजनाओ पर बात करने के लिए भोपाल आमंत्रित भी किया है।
अटल स्मृति स्थल का लोकार्पण किया CM शिवराज
शनिवार को एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व- अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बनाये गए अटल स्मृति स्थल का का लोकार्पण किया,अटल जी की याद में बनाया गया यह स्मृति स्थल प्रदेश का पहला और देश का दूसरे नंबर का स्मृति स्थल है।देश का पहला अटल स्मृति स्थल दिल्ली में है,बुरहानपुर में भी इसका निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि अटल जी की अस्थियों का विसर्जन देश की अन्य पवित्र नदियों के साथ ही बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी में भी किया गया था.