सरई : सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत फाटपानी धिरौंली गांव के एक गौ सेवक की बछिया का धड़ से अलग हुआ सिर खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों की टीम से बछिया के सिर का पोस्टमार्टम करवाया है। ताकि यह जानकारी मिल सके कि यह सिर धड़ से किसी ने अलग किया है या किसी जंगली जानवरों ने नोचा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गौ सेवक गुलाबचंद्र प्रजापति निवासी फाटपानी ने सरई थाने में दिये शिकायती पत्र में गांव के लोगों पर ही दो साल की बछिया की हत्या की आशंका का जताई है। और कहा कि वह रात में बछिया को सार में चारा पानी देने के बाद सो गया। सुबह जब सो कर उठा तो एक बछिया खूंटे पर बधी नहीं मिली। जिसे ढूंढते ढूंढते गांव के ही एक युवक के घर के पास पहुंचा तो वहां युवक हावड़ा से बछिया के अवशेष खेत में फेक रहा था। लेकिन जैसे ही गुलाबचंद्र के आने की आहट सुनी तो वह अवशेषों को पैरा से छुपाने लगा। जहां नजदीक जाकर देखने पर पता लगा की बछिया के सर और अन्य अवशेष पड़े हुए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले तथाकथित एक व्यक्ति ने बछिया को मार डालते हुए खा लिया है। वहीं अब गौ सेवक को अपने अन्य जानवरों की भी चिंता सताने लगी है। वहीं चर्चा है कि संभावित कोई जंगली जानवर बच्चों पर हमला कर उसे मारते हुए खा लिया है लेकिन पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सरई थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने कहा कि जानवरों के कुछ अवशेष मिले हैं । जिसे जांच के लिए पशु विभाग को सौंपा गया है। मामले में जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।