cricketer ने ऐसी की हरकत तो हो गई लात- घूसों से पिटाई,जानिए पूरा मामला
The cricketer did such an act, he got beaten up with kicks and bribes, know the whole matter

cricketer नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय ओपनर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. प्ले-ऑफ से पहले ही आईपीएल छोड़ने के बाद धवन ने अपने घर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें लात और घूंसे मारे जा रहे थे. वीडियो के शेयर होते ही कामेंट्स की लग गई ढेर आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की पूरी हिस्ट्री. cricketer
https://www.instagram.com/reel/Cd-yNasoskR/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल शिखर धवन इस सीजन आईपीएल में पंजाब के लिए क्रिकेट cricketer ने ऐसी की हरकत तो हो गई लात- घूसों से पिटाई,जानिए पूरा मामलाखेल रहे थे. पंजाब की टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन शिखर धवन ने पंजाब के लिए अच्छा क्रिकेट खेला, उन्होंने 14 मैचों में 38 की औसत से 460 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. cricketer
Shahrukh’s khan का बेटा नहीं है उनका असली वरिश ,कोई ओर ही औरत है बेटे की असली माँ लेकिन करते है बहुत प्यार

cricketer दरअसल, इस वीडियो में जो शख्स उसे लात मार रहा है और रिश्वत दे रहा है, वह अब उसका पिता नहीं है. वह प्ले-ऑफ से पहले रास्ते में उसे पीटकर मजाकिया अंदाज में अभिनय कर रहा है, उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा कि बापू तो तेरे से वी टॉप कर निकले , वाह क्या बात है, कमेंटेटर गौरव कपूर ने भी लिखा “हा हा हा फुल परफॉर्मर फैमिली” वालो के साथ.. cricketer
cricketer शिखर धवन ने इसी वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इसका मतलब है कि मेरे पिता नॉक आउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और हास्यास्पद इमोजी का इस्तेमाल किया पंजाब की टीम इस समय में छठे नंबर पर बनी हुई है.और सब खिलाडी पुरे मन से क्रकेट खेल थे है, ताकि जीवन में तरक्की करे cricketer.
Shahrukh’s khan का बेटा नहीं है उनका असली वरिश ,कोई ओर ही औरत है बेटे की असली माँ लेकिन करते है बहुत प्यार
