सिंगरौली – बरका चौकी क्षेत्र अंतर्गत गन्नई गांव में एक बुजुर्ग ने घर में ही फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वृद्ध आज सुबह घर से दूर खेत में जाकर एक पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतक के बेटों ने सुबह चौंकी में सूचना दर्ज कराई। पुलिस ने शव पंचनामा बना मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बरका चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह रामप्रसाद बैस पिता मोतीलाल बैस उम्र 75 साल निवासी गन्नई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वृद्ध घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में लगे छिउला के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगाई है। मृतक के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच में जुटी है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की उम्र काफी अधिक हो गई थी और उसका स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो गया था। अक्सर बेटों और पत्नी से झगड़ा होता रहता था। घटना के बाद पत्नी अकेली हो गई है। वक्त की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।